प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जेसीआइ सिटी ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, करनाल जेसीआइ सिटी ने जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सेक्टर 12 में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 03:01 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जेसीआइ सिटी ने किया पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जेसीआइ सिटी ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, करनाल

जेसीआइ सिटी ने जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को सेक्टर 12 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में त्रिवेणी व अन्य पौधे लगाकर पौधारोपण किया व उनके दीर्घायु होने की कामना की। स्वच्छ भारत अभियान के प्रांतीय संयोजक विकास कथूरिया ने कहा कि हमारे कर्मठ व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं योग्य नेतृत्व में हमारा देश प्रगति की नई मंजिलें तय करता हुआ अब बुलेट युग में प्रवेश कर चुका है। इसलिए प्रधानमंत्री के 17 सितंबर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हमने आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। संस्था के प्रधान सुनील गुप्ता एवं कोर्डिनेटर वेद भूषण गोयल ने कहा कि पेड़-पौधे लगाने से एक तरफ जहां संपूर्ण वातावरण हरा-भरा होता है। वहीं दूसरी तरफ इससे पर्यावरण की भी रक्षा होती है। संस्था के पैटर्न मुकेश बंसल व रवनीत चावला ने लोगों को आह्वान किया कि वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पौधारोपण करे व उसके बाद उचित रूप से इन पौधों का रखरखाव भी हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेसीआइ सिटी के पैटर्न मैंबर्स एपीएस चोपड़ा, रवनीत चावला, मुकेश बंसल, विकास कथूरिया, राजेश गर्ग, अभिषेक गुप्ता, चंदन गर्ग, नीरज गुप्ता, मुनीष गुप्ता, वरूण गुप्ता, नरेश गुप्ता, तरुण कपूर, अनिल गुप्ता, यतिन ¨सगला, पुनीत जैन, वेद भूषण गोयल, मनोज गोयल, अशोक ¨सगला व धर्मेद्र आहुजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी