शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा समारोह का शुभारंभ

संवाद सूत्र जुंडला जाणी रोड स्थित श्री कृष्ण गोपाल गोशाला में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 07:16 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 07:16 AM (IST)
शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा समारोह का शुभारंभ
शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा समारोह का शुभारंभ

संवाद सूत्र, जुंडला :

जाणी रोड स्थित श्री कृष्ण गोपाल गोशाला में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा समारोह का शुभारंभ हवन व सत्संग से हुआ। शुभारंभ के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। समारोह में भगवान श्रीकृ़ष्ण-राधा और भगवान शिव-पार्वती की सुंदर झांकियों की प्रस्तुति देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। शोभायात्रा गोशाला परिसर से शुरू हुई और जाणी रोड से होते हुए गुरुद्वारा धन्ना जी चौक, बस स्टैंड, हथलाना चौक, बाला सुंदरी मंदिर, पिचौलिया रोड, गुरु रविदास मंदिर, वाल्मीकि चौक, हनुमान मंदिर व मेन बाजार से होते हुए गोशाला परिसर में विश्राम लिया। समारोह की अध्यक्षता गऊसेवा में समर्पित स्वामी गोपाल गोस्वामी ने की। उन्होंने श्रद्धालुओं को गायों की सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण गोपाल गोशाला में किया जाएगा।

28 फरवरी को कथा का विधिवत संपन्न समारोह मनाया जाएगा। समारोह में परम पूज्य गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज कथा अमृत वर्षा करेंगे। श्री कृष्ण गोपाल गोशाला जुंडला में गोशाला के 31वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में गो सेवा में समर्पित 20वीं श्रीमद्भागवत कथा एवं गो गोविद कथा का आयोजन किया जा रहा है। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के शिष्य आचार्य विष्णुकांत शास्त्री प्रवचन सुनाएंगे।

इस अवसर पर कमेटी प्रधान कृष्ण मुरारी सिगला, प्रवक्ता बीडी सिगला, उपप्रधान वेद प्रकाश शर्मा, महासचिव प्रेम शर्मा, गोभक्त ईश्वर सिगला, बलबीर भोला, कैशियर लक्ष्मण सलूजा, रोशन पिचौलिया, औमप्रकाश सेहरा, पालाराम उपप्रधान, जोगीराम शर्मा, सतपाल जैन, रमेश गोयल, हरीश धमीजा, रिकू धमीजा, सतीश शर्मा, पवन थरेजा, डा. राजेश कुमार, पं. सतीश शिमला, शास्त्री भुवनेश कुमार त्रिपाठी आदि गोभक्त उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी