10वीं के रिजल्ट में पहले तीन स्थान पर आने वाली छात्राओं को लिया गोद

शेखपुरा सरकारी स्कूल के दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थानों पर मेधावी छात्राओं को स्कूल में ही तैनात गेस्ट टीचर पंकज मक्कड़ ने अगले दो वर्ष के लिए गोद लिया है। पंकज तीनों छात्राओं की 11वीं व 12वीं की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे। शुक्रवार को छात्रा स्वाति, मीनाक्षी व मनजीत का मनपसंद स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 12:25 AM (IST)
10वीं के रिजल्ट में पहले तीन स्थान पर आने वाली छात्राओं को लिया गोद
10वीं के रिजल्ट में पहले तीन स्थान पर आने वाली छात्राओं को लिया गोद

संवाद सहयोगी, घरौंडा : शेखपुरा सरकारी स्कूल के दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थानों पर मेधावी छात्राओं को स्कूल में ही तैनात गेस्ट टीचर पंकज मक्कड़ ने अगले दो वर्ष के लिए गोद लिया है। पंकज तीनों छात्राओं की 11वीं व 12वीं की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे। शुक्रवार को छात्रा स्वाति, मीनाक्षी व मनजीत का मनपसंद स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।

पंकज मक्कड़ ने बताया कि ये छात्राएं काफी प्रतिभावान हैं। किसी भी स्तर पर इनकी पढ़ाई बाधित ना हो, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। उनके फैसले की स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ शेखपुरा के ग्रामीणों ने भी प्रशंसा की।

गौरतलब है कि मनजीत शेखपुरा गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर डेरे से स्कूल में पढ़ने आती थी, जबकि मीनाक्षी करीब दो किलोमीटर दूर मलिकपुर गांव से प्रतिदिन आती थी। स्वाति उच्च शिक्षा हासिल कर आइएएस बनना चाहती है, जबकि मनजीत व मीनाक्षी की इच्छा है कि वे टीचर बने और बच्चों को शिक्षित करें।

chat bot
आपका साथी