ज्ञानपुरा कॉलेज में छात्राओं ने नृत्य से सांस्कृतिक रंग बिखेरे

राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुरा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:52 AM (IST)
ज्ञानपुरा कॉलेज में छात्राओं ने नृत्य से सांस्कृतिक रंग बिखेरे
ज्ञानपुरा कॉलेज में छात्राओं ने नृत्य से सांस्कृतिक रंग बिखेरे

संवाद सहयोगी, घरौंडा : राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुरा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने डांस, सिगिग, वाद्य यंत्र वादन, काव्यपाठ, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रस्तुत किया। किसी छात्र ने भाषण के माध्यम से गंभीर मुद्दों को छुआ तो किसी ने चित्रकारी से दर्शकों का मन मोहा। गायन में छात्रों के मधुर स्वर फूटे तो छात्राओं ने डांस में अपने जलवे बिखेरे। डांस प्रतियोगिता में छात्रा शिवानी ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय, वैशाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद्ययंत्र वादन में मोहन, शिवानी और पिकी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थाना पाया। गायन में नेहा, रीटा व काजल अग्रणी स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी में प्रवीन, काजल और अंकित की टीमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। काव्यपाठ में ललिता, नीतू व नेहा, भाषण प्रतियोगिता में आरजू, अंकित व पूजा, चित्रकला प्रतियोगिता में जूही, साहिल और रीटा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छुपी हुई होती है, जरूरत होती है उनको मंच प्रदान करने की। निर्णायक मंडल में प्रो. गुरनाम मलिक, देवेंद्र कुमार, नीरजा मान, सुनील शर्मा, वीरेंद्र दलाल, अंजू बाला, गीता, श्रुति, राकेश, विकास, गुरमीत, रमन, कीरतपाल शामिल रहे। इस मौके पर प्रो. संतोष मलिक, सुमन लता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी