ऑनलाइन जिला युवा संसद में ऋतिक बने विजेता

संवाद सहयोगी इंद्री नेहरू युवा केन्द्र करनाल की ओर से जूम एप के जरिए ऑनलाइन प्रतियोगिता क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 06:51 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 06:51 AM (IST)
ऑनलाइन जिला युवा संसद में ऋतिक बने विजेता
ऑनलाइन जिला युवा संसद में ऋतिक बने विजेता

संवाद सहयोगी, इंद्री : नेहरू युवा केन्द्र करनाल की ओर से जूम एप के जरिए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई। जिला युवा संसद में प्रतिभागियों ने कई विषयों पर संजीदगी के साथ चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारत की शिक्षा नीति को किस तरह तबदील कर देगी, उन्नत भारत अभियान, ग्रामीण आर्थिक उजागर करके नया सुधारनमन स्थापित करना, जीरो लागत वाली कुदरती खेती किसानों के लिए वरदान है.. आदि विषयों पर मंथन हुआ। स्वयंसेवक नीरू देवी के अनुसार ऑनलाइन प्रतियोगिता में करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र व झज्जर के कुल 55 प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति द्वारा निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों के अभिनंदन से हुई। जिला युवा संसद दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन स्क्रीनिग के माध्यम से टॉप 10 प्रतिभागियों का चयन हुआ। प्रतियोगिता में पानीपत जिला में ऋतिक गोयल ने पहला व सोयल देसवाल ने दूसरा स्थान पाया। करनाल जिला में जयदीप तुली ने पहला व अन्नू शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुरुक्षेत्र से सुकृति ने पहला व योजिक ने दूसरा स्थान पाया। झज्जर से ज्योति कुमारी ने पहला व हीना ने दूसरा स्थान पाया। विजेता प्रतिभागी आगे राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों व निर्णायक मंडल का धन्यवाद् कर कार्यक्रम का समापन किया

जिला युवा संसद में तरुणा (एक्टिविटी टीचर), सुरिदर मारवहा, गुरविदर कौर, हरीश कुमार व प्रियंका कुमार (शहरी योजनाकार, शहरी विकास मंत्रालय) ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इनके अलावा रेनू सिलग ( जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन करनाल, मधु चौधरी (डीवाइओ झज्जर), स्नेहलता (डीवाईओ पानीपत), मीशा ( डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर कुरुक्षेत्र), मनोज त्यागी, महेंद्र नायक, रेणु सिलग, बलकार राणा व नीरू देवी (युवा स्वयंसेवक) आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी