देश के चार दिव्यांग तलवारबाज व्हील चेयर व‌र्ल्ड कप के लिए हंगरी रवाना

जागरण संवाददाता, करनाल हंगरी में होने वाले व्हील चेयर व‌र्ल्ड कप में करनाल में को¨चग ले

By Edited By: Publish:Thu, 16 Feb 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 16 Feb 2017 02:46 AM (IST)
देश के चार दिव्यांग तलवारबाज व्हील चेयर व‌र्ल्ड कप के लिए हंगरी रवाना
देश के चार दिव्यांग तलवारबाज व्हील चेयर व‌र्ल्ड कप के लिए हंगरी रवाना

जागरण संवाददाता, करनाल

हंगरी में होने वाले व्हील चेयर व‌र्ल्ड कप में करनाल में को¨चग ले रहा पलवल का दिव्यांग देवेंद्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। व‌र्ल्ड कप के लिए देश से कुल चार खिलाड़ी चुने गए हैं। व्हीलचेयर फें¨सग एसोसिएशन के सचिव सत्यवीर ¨सह बताया कि पिछले साल के परिणामों व रैं¨कग को ध्यान में रखकर दिव्यांग फें¨सग खिलाड़ियों को इसके लिए चुना गया। व‌र्ल्ड कप उड़ीसा से राखल व रमेश राव और कर्नाटक से वेंकटेश बाबू खेलेंगे। बुधवार को देश के यह दिव्यांग तलवारबाज करनाल से हंगरी के लिए रवाना हुए। यह चारों खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से ट्रे¨नग प्राप्त करने के बाद आज इस मुकाम तक पहुंचे। पूरे देश को इन खिलाड़ियों से उम्मीदें हैं। देवेंद्र ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय सत्यवीर व फें¨सग कोच विकास को दिया। हरियाणा व्हील चेयर फें¨सग एसोसिएशन के सचिव सत्यवीर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह खिलाड़ी व्हील चेयर व‌र्ल्ड कप में देश का नाम रोशन करेंगे। कर्ण स्टेडियम से उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर व‌र्ल्ड कप के लिए विदा किया। इस अवसर पर करनाल के फें¨सग कोच विकास, जस¨वद्र, विकास गुप्ता, राजीव ओहरी, लवकेश व अरुण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी