हाथ जोड़े, कान पकड़े, बोले-साहब जनता की खातिर कुछ तो रहम करो

गोधाम संचालन कर रही समिति में पार्षदों को जोड़ा गया। कई प्रस्ताव पास हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:37 AM (IST)
हाथ जोड़े, कान पकड़े, बोले-साहब जनता की खातिर कुछ तो रहम करो
हाथ जोड़े, कान पकड़े, बोले-साहब जनता की खातिर कुछ तो रहम करो

जागरण संवाददाता, करनाल :

नगर निगम हाउस की मंगलवार को हुई बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण हो गई। पार्षदों ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़े और पकड़ते हुए कहा कि साहब जनता की खातिर कुछ तो रहम करो। सीवरेज, जाम टूटी सड़कें, ठेकेदारों की मनमानी, गंदा पेयजल, कुत्तों व बंदरों की समस्या सहित कई मुद्दों पर पार्षदों ने अधिकारियों को जमकर घेरा। सबसे ज्यादा हंगामा सीवरेज जाम रहने पर हुआ तो साथ ही वार्ड में होने वाले कार्यों की पार्षदों को जानकारी नहीं दिए जाने पर भी जमकर भड़ास निकाली गई। सबसे अहम प्रस्ताव भी यही रहा कि अब किसी भी वार्ड में कोई काम होता है तो संबंधित ठेकेदार को उस वार्ड के पार्षद से एनओसी लेनी होगी। यानि की जब तक पार्षद काम की ओके रिपोर्ट नहीं देता है, तब तक ठेकेदार को पैमेंट नहीं की जाएगी। विकास सदन में हुई बैठक की अध्यक्षता मेयर रेनू बाला गुप्ता ने की। जबकि नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता अवकाश पर होने की वजह से बैठक में नहीं आए। उनकी अनुपस्थिति में डीएमसी धीरज कुमार ने बैठक का संचालन किया। पेंटिग बनाने, वाइफाई, सीवरेज ठेके सहित मामलों की जांच करेगी कमेटी

पार्षदों ने शहर में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करके वॉल पेंटिग कराने, वाइफाई सुविधा के नाम पर घोटाला, नौ करोड़ रुपये में 160 कैमरे लगाए जाने और पार्काें में प्लेटफार्म बनाने सहित कई मुद्दे उठाए। इन मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। पार्षद युद्धवीर सैनी ने इन मामलों की जांच की मांग उठाई। इस पर सदन में सहमति से जांच कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इस कमेटी में पार्षद युद्धवीर सैनी, मुकेश अरोड़ा, एडवोकेट नवीन कुमार व पार्षद जोगिद्र शर्मा और निगम की ओर से अधिकारियों को शामिल किया गया।

मैं जांच कमेटी में शामिल नहीं होऊंगा

जिस समय जांच कमेटी में अधिकारियों को शामिल करने की बात चल रही थी तो डीएमसी धीरज कुमार को भी इसमें शामिल करने का सुझाव आया। इस पर तुरंत डीएमसी ने कहा कि वह जांच कमेटी में शामिल नहीं होंगे। सीवरेज की समस्या पर हुआ सबसे ज्यादा हंगामा

शहर में सीवरेज जाम रहने की समस्या पर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ। इस समस्या से सभी वार्डों के पार्षद त्रस्त दिखे। पार्षद वीर विक्रम कुमार, युद्धवीर सैनी, ईश गुलाटी, राजेश अघी, नीलम नोतना, नीलम रानी, रजनी परोचा व जोगिद्र शर्मा सहित सभी पार्षदों ने कहा कि सुपर सकर मशीन मंगवाई जाए। पूरा शहर सीवरेज जाम रहने की वजह से परेशान है। लोग सुबह ही उनके घर पर पहुंचना शुरू हो जाते हैं। लेकिन निगम के अधिकारी उनकी नहीं सुनते। तीन करोड़ रुपये में सीवरेज का ठेका दिया गया है। ठेकेदार महज 11 कर्मचारियों के भरोसे काम करवा रहा है। जबकि फाइल में हाजिरी 30 से ज्यादा कर्मचारियों की लगती है। इसमें बड़ा घपला है। सदन में सहमति बनी कि नई सुपर सकर मशीन भी खरीदी जाए। सिटी बस सर्विस का रूट तैयार करेगी कमेटी

शहर में सिटी बस सर्विस का बेहतर संचालन का मुद्दा भी उठाया गया। पार्षद मुकेश अरोड़ा ने कहा कि सिटी बस का रूट ही सही नहीं बना है। बस क्यू शैल्टर बनें हैं, लेकिन वहां बस नहीं रुकती। सिटी बस के आने का टाइम इन शैल्टर पर लिखा होना चाहिए। इसके साथ ही इसका रूट प्लान भी दोबारा बने। इस पर मेयर रेणू बाला गुप्ता ने सहमति बनाई और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जो रूट प्लान तैयार करेगी। कमेटी में महापौर रेणु बाला गुप्ता तथा पार्षद मोनू, वीर विक्रम तथा नवीन कुमार को शामिल किया गया है। गोधाम के संचालन का मुद्दा गर्माया

बैठक में पार्षद मनजीत कौर की ओर से उनके वार्ड में स्थित गोधाम का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है। पार्षद युद्धवीर सैनी ने आरोप लगाया कि गोधाम में गायों की मौत हो रही है और गाय चोरी भी हो रही है। इस समय गोधाम का संचालन कर रही समिति अब सक्षम नहीं रह गई। पार्षदों इस पर सहमती जताई और संचालन समिति में सभी पार्षदों को शामिल करने की बात कही। इसके साथ ही संचालन का जिम्मा भी इस वार्ड की पार्षद को देने पर सहमति बनी।

chat bot
आपका साथी