प्राइमजोन सिटी में थर्ड पार्टी के नाम रजिस्ट्री करवाने पर प्लाट धारकों में रोष

संवाद सहयोगी असंध करनाल रोड स्थित प्राइमजोन सिटी में लोगों द्वारा लाखों रुपये लगाकर लिए प्लाट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:22 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:22 AM (IST)
प्राइमजोन सिटी में थर्ड पार्टी के नाम रजिस्ट्री करवाने पर प्लाट धारकों में रोष
प्राइमजोन सिटी में थर्ड पार्टी के नाम रजिस्ट्री करवाने पर प्लाट धारकों में रोष

संवाद सहयोगी, असंध : करनाल रोड स्थित प्राइमजोन सिटी में लोगों द्वारा लाखों रुपये लगाकर लिए प्लाटों की अब कोई अन्य व्यक्ति अपने नाम कम रेट में रजिस्ट्री करवा रहा है। जब प्लाटधारकों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने तहसीलदार को शिकायत देकर रजिस्ट्री न किए जाने की अपील की। प्राइमजोन सिटी में प्लाट लेने वाले जितेंद्र निवासी जयसिंहपुर, संदीप टूर्ण पोपड़ा, जाफर अली, बलवान चहल, श्रवण, दिनेश बिदल, सुरेंद्र शर्मा, डा. राजेश ने बताया कि वर्ष-2011 में उन्होंने करनाल रोड पर 36 एकड़ में प्राइमजोन सिटी में लाखों रुपए देकर प्लाट खरीदे थे। उन्होंने बताया कि यह सेक्टर-10 के नाम से कंट्री एंव टाउन प्लानिग से मंजूरशुदा कालोनी है। सरकार से अप्रूवड होने के कारण ही उन्होंने यहां प्लाट खरीदे थे। लेकिन 2014-15 में जब यहां विकास कार्य बंद हो गए तो उन्हें पता लगा कि इसे ईडी डिपार्टमेंट ने अटैच कर लिया है। लेकिन अब उन्हे पता लगा है कि कोई थर्ड पार्टी 36 एकड़ जमीन को कृषि भूमि के नाम से कम पैसे में अपने नाम रजिस्ट्री करवा रही है। उन्होंने तहसीलदार नवजीत कौर बराड़ से जमीन की रजिस्ट्री न किए जाने की मांग की है। तहसीलदार नवजीत कौर बराड़ ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री से संबंधित कुछ लोग मिले थे। नियम के मुताबिक ही रजिस्ट्री होगी। अगर जमीन के कागजात में किसी भी तरह की गड़बड़ी या रेट में कमी पाई जाती है तो उसकी रजिस्ट्री नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी