कुपोषित बच्चों व महिलाओं के लिए लगाए जा रहे शिविर: सीडीपीओ

पाड़ा गांव के तीर्थ पर बने भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक की सीडीपीओ मधु पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:19 PM (IST)
कुपोषित बच्चों व महिलाओं के लिए लगाए जा रहे शिविर: सीडीपीओ
कुपोषित बच्चों व महिलाओं के लिए लगाए जा रहे शिविर: सीडीपीओ

संवाद सूत्र, जलमाना : पाड़ा गांव के तीर्थ पर बने भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक की सीडीपीओ मधु पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों व महिलाओं के लिए विभाग स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है। इनका लाभ उठाना चाहिए।

इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैसेपी प्रतियोगिता करवाई गई तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई। इसमें उन्हें फलों की टोकरी उपहार के रूप में भेंट की गई। साक्षी अलावला, राशिका एंड पावनी आदि बालिकाओं द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति की। साथ ही सूचना, जन सम्पर्क विभाग की ड्रामा पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके महिलाओं को पोषण के बारे में जागरूक किया गया।

सीडीपीओ मधु पाठक ने कहा कि विभाग द्वारा अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों से कुपोषण के शिकार बच्चे व महिलाओं में जागृति आएगी और वे अपनी खुराक की ओर पूरा ध्यान देंगे। ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें। बच्चे संतुलित पोषाहार लेने के प्रति जागरूक होंगे तो परिवार के अन्य सदस्य भी प्रेरित होंगे। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चित्रकारी लेखन प्रतियोगिता सहित इंटरनेट मीडिया से पोषाहार के लिए जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी वर्करों के डोर टू डोर विजिट में महिलाओं में स्तनपान करवाने सहित शिशुओं की बेहतर देखभाल करने संबंधी उपाय बताए जा रहे हैं। एनीमिया से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। परिवार परामर्श अधिकारी सुषमा मान, सुनील कुमार, सुपरवाइजर शकुन्तला, सुमन मलिक, रितु शर्मा, सुमन शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा, ममता, रजनी, दया, अनामिका, जयदेवी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी