खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पर आढ़तियों से रुपये वसूलने का आरोप

जागरण संवाददाता करनाल नई अनाजमंडी में आढ़तियों से प्रति बैग तीन रुपये वसूलने के आरोपों की जांच डीसी डा. निशांत यादव ने मार्केटिग बोर्ड के जोनल अधिकारी को सौंप दी है। आरोप है कि जबरदस्ती दबाव बना कर यह वसूली हुई। यदि किसी आढ़ती ने पैसे देने में आनाकानी की तो उसके आनाज को रिजेक्ट कर दिया गया। इससे परेशान होकर आढ़ती पहले तो इंस्पेक्टर की मनमानी बर्दाश्त करते रहे। जब स्थिति काबू से बाहर हो गयी तो उन्होंने आवाज उठाई। इस पर डीसी ने जांच का निर्णय लिया है। आढ़तियों ने बताया कि इस बार एक तो पहले ही कोरोना की वजह से समस्या आ रही थी। रही सही कसर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्ट ने पूरी कर दी। उन्होंने बताया कि सिर्फ वहीं ढेरी सरकारी खरीद में ली जाती थी जो आढ़ती इंस्पेक्टर को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 08:20 AM (IST)
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पर आढ़तियों से रुपये वसूलने का आरोप
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पर आढ़तियों से रुपये वसूलने का आरोप

जागरण संवाददाता, करनाल : नई अनाजमंडी में आढ़तियों से प्रति बैग तीन रुपये वसूलने के आरोपों की जांच डीसी डा. निशांत यादव ने मार्केटिग बोर्ड के जोनल अधिकारी को सौंप दी है। आरोप है कि जबरदस्ती दबाव बना कर यह वसूली हुई। यदि किसी आढ़ती ने पैसे देने में आनाकानी की तो उसके आनाज को रिजेक्ट कर दिया गया। इससे परेशान होकर आढ़ती पहले तो इंस्पेक्टर की मनमानी बर्दाश्त करते रहे। जब स्थिति काबू से बाहर हो गई तो उन्होंने आवाज उठाई। इस पर डीसी ने जांच का निर्णय लिया है। आढ़तियों ने बताया कि इस बार एक तो पहले ही कोरोना की वजह से समस्या आ रही थी। रही सही कसर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने पूरी कर दी। उन्होंने बताया कि सिर्फ वही ढेरी सरकारी खरीद में ली जाती थी, जो आढ़ती इंस्पेक्टर को पैसे देता था। यदि किसी ने ऐसा नहीं किया तो उसका गेहूं मंडी में पड़ा रहता था। इस बार मौसम भी खराब रहा। ऐसे में बरसात हो जाती तो काफी नुकसान हो सकता था। इस वजह से उनके सामने खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर की बात मानने के सिवाय कोई रास्ता ही नहीं बच रहा था। जोनल अधिकारी सुशील मलिक ने बताया कि वह मामले की सोमवार से जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि क्योंकि उनके पास दो मंडियों को चार्ज है, इसलिए वक्त लग रहा है। वर्जन

आढ़तियों से प्रति बैग 3 रुपये लेने का मामला उनके संज्ञान में आया था, जिसकी जांच के लिए जैड ए की डयूटी लगाई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

निशांत यादव, डीसी।

chat bot
आपका साथी