मामूली विवाद के बाद पिता-पुत्र को घर में घुसकर मारी गोली

गांव कतलाहेड़ी में देरशाम उस समय दहशत फैल गई जब चार युवकों ने एक घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 08:36 AM (IST)
मामूली विवाद के बाद पिता-पुत्र को घर में घुसकर मारी गोली
मामूली विवाद के बाद पिता-पुत्र को घर में घुसकर मारी गोली

जागरण संवाददाता, करनाल : गांव कतलाहेड़ी में देरशाम उस समय दहशत फैल गई जब चार युवकों ने एक घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी। दोनों को टांगों में गोली लगी, जिन्हें गंभीर अवस्था में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उन्हें ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। इनमें दो आरोपित नकाबपोश थे। गांव निवासी प्रमोद ने बताया कि उसका पिता दिन के समय खेतों में जा रहा था, जहां रास्ते में उसे नेपाल मिल गया। दोनों की आपसी बहस और कहासुनी हो गई। इसके बाद नेपाल ने उसके पिता पर लाठी से हमला कर दिया। इसके बाद उसका पिता घर आ गया और पड़ोस के लोगों ने भी आरोपित नेपाल को इस बारे में कहा कि मामूली बात पर ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था। देरशाम करीब सात बजे उसके पिता 60 वर्षीय पिता सतपाल और 30 वर्षीय भाई अमित घर पर ही थे कि बाइक पर सवार होकर आए मैनपाल, उसका भतीजा सुखदेव और दो अन्य नकाबपोश घर में घुस गए और उन पर फायरिग कर दी। उन्होंने आरोप लगाए कि वे धारदार हथियार से भी लेस थे। आरोपितों ने चार गोलियां चलाई, जिनमें से एक-एक गोली उसके पिता व भाई को लगी। इस वारदात से अन्य सदस्य भी दहशत में आ गए, जबकि आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गोली चलने की घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई तो ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। सूचना मिलने पर निसिग थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचे तो वहीं दोनों घायलों को कल्पना चावला मेडिकल कालेज लाया गया। प्रमोद और उसके चाचा प्रदीप ने बताया कि सुखदेव का भाई पुलिस विभाग में ही तैनात है। डीएसपी बलजिद्र सिंह ने जाना घायलों का हाल

डीएसपी असंध बलजिद्र सिंह और एसएचओ निसिग सुरेंद्र कुमार टीम सहित ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां दोनों घायलों का हालचाल जाना तो घटना की जानकारी भी ली। घायलों ने बताया कि उन पर सुखदेव और मैनपाल ने फायरिग की जबकि उनके साथ दो अन्य युवक नकाब पहने हुए थे। एक कारतूस और दो खोल मिले

बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से एक कारतूस और दो खोल मिले है। हालांकि पुलिस ने यह पुष्टि नहीं की है, लेकिन एसएचओ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी