विद्यार्थियों ने समारोह में बिखेरे प्रतिभा के रंग

जागरण संवाददाता करनाल गुरु नानक खालसा कालेज में प्रतिभा चयन समारोह का आयोजन किया गया। वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:10 AM (IST)
विद्यार्थियों ने समारोह में बिखेरे प्रतिभा के रंग
विद्यार्थियों ने समारोह में बिखेरे प्रतिभा के रंग

जागरण संवाददाता, करनाल: गुरु नानक खालसा कालेज में प्रतिभा चयन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा कल्याण और सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, वादन, भाषण, कविता, प्रश्नोत्तरी, मिमिक्री, मोनो एक्टिग, पेंटिग की विधाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। नृत्य में तमन्ना व कशिश ने पहला, रजविद्र कौर ने दूसरा तथा पायल व अंजलि ने तीसरा पुरस्कार जीता। पुरूष नृत्य में हरिनाम ने पहला, मालक सिंह ने दूसरा व गोविद ने तीसरा पुरस्कार जीता। गायन में रजविद्र ने पहला, तमन्ना ने दूसरा तथा नेहा ने तीसरा पुरस्कार जीता। पुरूष में गायन में परमवीर ने पहला, सचिन ने दूसरा व संयम व लवली तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। हरकरण सिंह को मिस्टर कालेज चुना गया जबकि प्रियंका को मिस कालेज चुना गया।

पेंटिग में भारती शर्मा ने पहला, खुशबू ने दूसरा, अनमोल व विराज ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता में तमन्ना, कशिश व हरमीत कौर ने पुरस्कार जीते। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डा. बीर सिंह व डा. कृष्ण अरोड़ा ने अपने अंदाज में किया। डा. गुरिद्र सिंह ने सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रो. अंजु, प्रो. प्रीति, प्रो. प्रीतपाल, प्रो. शशि मदान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डा. देवी भूषण, प्रो. जतिद्रपाल सिंह, प्रो. अनिल, प्रो. प्रवीण, डा. सोनिया वधावन, प्रो. बलजीत कौर और डा. दीपक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी