चुनावी उत्साह की कमी के बीच थमा प्रचार अभियान

चुनाव प्रचार थम गया है। अब मतदान के बीच एक दिन शेष रहने के चलते डोर टू डोर प्रचार में राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 09:13 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:34 AM (IST)
चुनावी उत्साह की कमी के बीच थमा प्रचार अभियान
चुनावी उत्साह की कमी के बीच थमा प्रचार अभियान

जागरण संवाददाता, करनाल : चुनावी उत्साह के कमी के बीच शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम गया। अब राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार करेंगे। मतदान के बीच एक दिन शेष रहने के चलते डोर टू डोर प्रचार में राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। ताकि प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाई जा सके और उनके पास जाकर आखिर क्षणों में भी वह अपने मुद्दे समझा सकें। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी मतदान को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार को पोलिग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगी। मतदान को लेकर 554 जगहों पर 1141 बूथ स्थापित किए गए हैं। चुनाव को शांति से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल को मुस्तैद कर दिया गया है। अलबत्ता करनाल संसदीय क्षेत्र में 12 मई को 18 लाख 98 हजार वोटर 16 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर देंगे। पिछले पांच साल में करनाल में दो लाख 55 वोटर बढ़े हैं। इन मतदाताओं में करीब 85 प्रतिशत युवा हैं। इससे जाहिर कि युवा पीढ़ी इस चुनाव की दिशा व दशा तय करेगी। वर्ष 2014 में मतदाताओं की संख्या 1642692 मतदाता थे। अब यह संख्या बढ़कर 18 लाख 98 हजार से ज्यादा हो गई है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास किए गए।

chat bot
आपका साथी