गेहूं वितरण न होने पर अधिकारी से मिले डिपो होल्डर

कस्बे में नवंबर और जनवरी माह में राशन उपभोक्ताओं का गेहूं वितर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 07:49 PM (IST)
गेहूं वितरण न होने पर अधिकारी से मिले डिपो होल्डर
गेहूं वितरण न होने पर अधिकारी से मिले डिपो होल्डर

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : कस्बे में नवंबर और जनवरी माह में राशन उपभोक्ताओं का गेहूं वितरण न होने के मामले में डिपो होल्डरों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी अनिल कुमार से मुलाकात की।

इंस्पेक्टर कुलदीप ¨सह, कपिल जाखड़, डिपो होल्डर प्रेम गुप्ता, बल¨वद्र कुमार, रमेश सचदेवा, धर्म¨सह आदि डिपो होल्डरों ने उन्हें बताया कि कस्बे को नवंबर और जनवरी माह में गेहूं का वितरण नहीं हुआ। उपभोक्ता डिपो के चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं, लेकिन जब हमारे पास राशन ही नहीं है तो हम कहां से दें।

डिपो होल्डरों ने अधिकारी को बताया कि कई बार तो उनके पास गेहूं काफी कम मात्रा में पहुंचता है। समस्या सुनने के बाद संबधित अधिकारी अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में गेहूं पहुंचा दी जाएगी। इसके साथ-साथ अबकी बार राशन उपभोक्ताओं को गेहूं के साथ बाजरा भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी