डीईओ सरोज बाला गुर और डीओसी सियाराम फिलीपींस में करेंगे हरियाणा प्रतिनिधित्व

फिलीपींस में विविधता और समावेश विषय पर एशिया प्रशांत क्षेत्र की पांच दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय की तरफ से करनाल की डीईओ तथा स्काउट-गाइड की डीसीसी सरोजबाला गुर और डीओसी सियाराम शास्त्री दिल्ली से रवाना हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 12:38 AM (IST)
डीईओ सरोज बाला गुर और डीओसी सियाराम फिलीपींस में करेंगे हरियाणा प्रतिनिधित्व
डीईओ सरोज बाला गुर और डीओसी सियाराम फिलीपींस में करेंगे हरियाणा प्रतिनिधित्व

जागरण संवाददाता, करनाल : फिलीपींस में विविधता और समावेश विषय पर एशिया प्रशांत क्षेत्र की पांच दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय की तरफ से करनाल की डीईओ तथा स्काउट-गाइड की डीसीसी सरोजबाला गुर और डीओसी सियाराम शास्त्री दिल्ली से रवाना हो गए। 22 से 26 जून तक आयोजित होने वाली कार्यशाला में भारत स्काउट एवं गाइड की तरफ से छह लोगों का प्रतिनिधिमंडल गया है। हरियाणा से दो प्रतिनिधि गए हैं। दोनों करनाल जिले के स्काउट एवं गाइड के डीसीसी और डीओसी हैं।

सरोजबाला और सियाराम ने फोन पर बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना ही अपने आप में गौरव की बात है। इससे फिलीपींस की संस्कृति के बारे में उन्हें जानने का मौका मिलेगा और अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ भी उनका संवाद होगा। उन्होंने कहा कि वे भारत की विविधता और समावेश विशेष तौर पर हरियाणा की संस्कृति पर अपनी रिपोर्ट वहां पेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी