किसानों का आश्वासन, नहीं जलाएंगे अवशेष

जागरण संवाददाता, करनाल फसल अवशेष जलाने वाले गांवों की सूची में शामिल रहे करनाल खंड के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:21 PM (IST)
किसानों का आश्वासन, नहीं जलाएंगे अवशेष
किसानों का आश्वासन, नहीं जलाएंगे अवशेष

जागरण संवाददाता, करनाल

फसल अवशेष जलाने वाले गांवों की सूची में शामिल रहे करनाल खंड के गांव संगोहा और रंबा के किसानों ने मंगलवार को अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे समय की मांग के अनुसार धान कटाई के बाद खेतों में अवशेषों को आग नहीं लगाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग भी की कि सभी खंडों में फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जो कस्टम हाय¨रग सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन मशीनों के इस्तेमाल के लिए गांव में डेमो कराया जाए। बता दें कि संगोहा गांव में डीसी डॉ. आदित्य दहिया व रंबा में एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया। रंबा के किसानों ने कहा कि उनका गांव सीएचसी के कलस्टर में हैं, लेकिन वे अपने गांव में स्वतंत्र सीएचसी स्थापित करना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी