अतिक्रमण हटाने वाले निगम में ही पार्किंग व्यवस्था खराब

शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करके खानापूíत करने वाले नगर निगम अधिकारी अपने ही परिसर में पाíकंग दुरुस्त करवा पाने में बेबस दिखाई पड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 08:14 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने वाले निगम में ही पार्किंग व्यवस्था खराब
अतिक्रमण हटाने वाले निगम में ही पार्किंग व्यवस्था खराब

जागरण संवाददाता, करनाल: शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करके खानापूíत करने वाले नगर निगम अधिकारी अपने ही परिसर में पाíकंग दुरुस्त करवा पाने में बेबस दिखाई पड़ रहे हैं। सुबह 11.48 बजे कार्यालय के बाहर कारों के खड़े होने के कारण सड़क पर जाम लगा रहा जबकि परिसर में बेतरतीब मोटरसाइकिलों से शहरवासियों को आने-जाने में परेशानी होते रहे। वाहन खड़े करने के लिए परिसर के चारों ओर मोटरसाइकिलों का जमावड़ा लगा है। विभाग के कर्मचारी भी अपने अधिकारियों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए जहां जगह मिली वाहन खड़ कर रहे हैं। ---²श्य 1----

निगम परिसर में पड़ोसियों की चिता के चलते काटे गए पेड़ों के स्थान पर छोटे दुकानदारों का उठा कर लाया गया सामान फेंका है। स्वच्छता का संदेश देने वाले अपने ही परिसर में नियमों को भूल चुके हैं। रेहड़ी-फड़ी वालों का उठाया सामान बता रहा है कि यहां सिफारिश वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई है। शहर की गंदगी को साफ करने का जिम्मा उठाए अधिकारी अपने ही परिसर में दुकानदारों के साइन बोर्ड रखने की जगह नहीं तलाश पा रहे हैं। ---²श्य 2----

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पानी-सीवर बिल काउंटरों पर लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए यहां परिसर में हेल्प डेस्क के लिए तीन कर्मचारी तैनात किए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि अगर किसी तरह के दस्तावेज में कमी रह जाती है तो यहां आवेदक मदद की जाती है। फार्म भरने व खिड़की नंबर बताने के लिए तैनाती की गई है। हेल्प डेस्क के कारण खिड़कियों पर भीड़ कम दिखाई दी। ---²श्य 3-----

मेयर रेणुबाला गुप्ता जब 11.55 बजे गाड़ी से उतर कर कार्यालय की तरफ जाती हैं तो ठेकेदार के अंतर्गत कर्मचारी उनसे अपनी समस्या रखते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार से अलग करके विभाग में उन्हें शामिल करने के आदेश को नगर निगम अमल में नहीं ला रहा है। थोड़ी ही देर में सभी कर्मचारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर इकट्ठे होकर अपनी नौकरी सुरक्षा की मांग करने के लिए नारेबाजी करने लग जाते हैं। ²श्य 4

नगर निगम कमिश्नर निशांत यादव के कार्यालय का पंखा खाली कुर्सी को हवा देते दिखाई दिया। आसपास कर्मचारियों से पूछने पर मालूम पड़ा कि साहब जरूरी काम से बाहर गए हैं। डीएमसी धीरज कुमार कार्यालय में विभाग के कार्यों के निपटान में व्यस्त थे। दूसरी तरफ, मेयर रेणू बाला गुप्ता से मिलने के लिए फरियादी उनके कार्यालय के बाहर इंतजार करते दिखाई दिए जबकि कुछ अपनी समस्या उनके सामने रख रहे थे।

chat bot
आपका साथी