कंप्यूटर लैब सहायकों ने सरकार से की रोजगार बहाली की मांग

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा कंप्यूटर लैब सहायक संघ के बैनर तले जिला भर के कम्प्य

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 07:12 PM (IST)
कंप्यूटर लैब सहायकों ने सरकार से की रोजगार बहाली की मांग

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा कंप्यूटर लैब सहायक संघ के बैनर तले जिला भर के कम्प्यूटर लैब सहायक कर्ण पार्क में एकत्रित हुए। कर्ण पार्क में प्रदर्शन करते हुए सरकार से रोजगार बहाली की मांगी की। जिला प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने लैब सहायकों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 30 मई 2015 को लैब सहायकों को बैठक के दौरान शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि हम लैब सहायकों को बेरोजगार नहीं होने देंगे। लेकिन कई बार लैब सहायकों का शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री और उच्च अधिकारियों से मिल चुका हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री ने लैब सहायकों को केवल बार-बार आश्वासन ही दिया है। लैब सहायकों ने निर्णय किया है कि अगर सरकार ने एक नवंबर से पहले कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो लैब सहायक आने वाली 30 अक्तूबर को अपने परिवार सहित दिवाली को काली दिवाली के रूप में मनाएंगे। इस मौके पर जिला सचिव जसबीर ¨सह ने लैब सहायकों की मांग को उठाते हुए रोजगार बहाली की मांग की। हमारी सरकार से एक ही मांग है कि लैब सहायकों की एक नवंबर से पहले स्कूलों में वापसी किया जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान विनोद, दीपक, पर¨वद्र, सर्वजीत, धमेंद्र, सुरेश, कविता, नीलम, गुलशन व रचना उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी