पाबंदी के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज डोर, हादसों का बढ़ा खतरा

जिला प्रशासन की ओर से पाबंदी के बावजूद भी शहर में चाइनीज डोर की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। दुकानदार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद दुकानों से बाहर भी पतंग के साथ ये डोर बेच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 09:51 AM (IST)
पाबंदी के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज डोर, हादसों का बढ़ा खतरा
पाबंदी के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज डोर, हादसों का बढ़ा खतरा

जागरण संवाददाता, करनाल : जिला प्रशासन की ओर से पाबंदी के बावजूद भी शहर में चाइनीज डोर की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। दुकानदार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद दुकानों से बाहर भी पतंग के साथ ये डोर बेच रहे हैं। हालांकि करनाल शहर में पतंगबाजी का शौक कई दशक पुराना है और हर साल बसंत उत्सव पर यह शौक चरम पर पहुंच जाता है। अब फिर ज्यों-ज्यों बसंत उत्सव करीब आ रहा है, वैसे ही पतंगबाजी का क्रेज बढ़ रहा है। बच्चों से लेकर युवा वर्ग भी पतंगबाजी की होड़ में है। इसी का फायदा उठाते हुए दुकानदार भी जिला प्रशासन की ओर से पाबंदी लगाए जाने के बावजूद चाइनीज डोर की बिक्री सरेआम कर रहे हैं। हालांकि पिछले तीन दिन से पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है और अब तक करीब आधा दर्जन आरोपित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, इसके बावजूद दुकानदारों में कोई भय दिखाई नहीं देता। बॉक्स

रामनगर की महिला आई चपेट में

जहां प्रदेश सरकार ने पिछले वर्षों में बढ़े हादसों के चलते चाइनीज डोर की बिक्री पर पाबंदी लगाई हुई है वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी आदेश जारी किए हुए हैं। इसके बावजूद चाइनीज डोर की सरेआम की जा रही बिक्री की शिकार इस बार रामनगर वासी एक महिला हो चुकी है। करीब 15 दिन पहले ही वह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर रेलवे ओवरब्रिज से शहर की ओर जा रही थी। पुल के बीच आते ही चाइनीज डोर की चपेट में आ गई। गले में फंसी डोर को हटाने का प्रयास किया तो वह डोर से कटने पर घायल हो गई। बॉक्स

सदर बाजार में की गई कार्रवाई

चाइनीज डोर बेचे जाने को लेकर पुलिस के पास भी लगातार सूचनाएं आ रही है, जिसके बाद पिछले तीन दिन से पुलिस हरकत में आ चुकी है। इसी के चलते पुलिस अब तक आधा दर्जन आरोपित दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है तो उनके पास से चाइनीज डोर भी बरामद की गई है। बॉक्स

चाइनीज डोर की बिक्री को लेकर पुलिस अलर्ट : हरजिद्र

सिटी एसएचओ हरजिद्र सिंह का कहना है कि चाइनीज डोर की बिक्री को लेकर पुलिस अलर्ट है। सूचना और शिकायत मिलने पर अब तक करीब आधा दर्जन आरोपित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी हैं। प्रशासन की ओर से इस डोर की बिक्री पर पाबंदी लगाई हुई है, जिसके चलते भविष्य में भी इसे बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी