छत्रपति शिवाजी के नाम से चौक बनाए जाने की मांग

जागरण संवाददाता, करनाल : छत्रपति शिवाजी विद्यार्थी परिषद हरियाणा की ओर से बृहस्पतिवार को

By Edited By: Publish:Thu, 22 Dec 2016 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Dec 2016 07:04 PM (IST)
छत्रपति शिवाजी के नाम से चौक बनाए जाने की मांग

जागरण संवाददाता, करनाल : छत्रपति शिवाजी विद्यार्थी परिषद हरियाणा की ओर से बृहस्पतिवार को असंध क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा ग्राउंड में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से परिषद के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से परिषद के अध्यक्ष गौरव मराठा पिचौलिया व रामकुमार पीटीआई मौजूद रहे। परिषद ने शहर छत्रपति शिवाजी के नाम से चौक बनाए जाने की मांग की। इस मांग को लेकर परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि असंध में जींद चौक को छत्रपति शिवाजी चौक का नाम दिए जाए। परिषद के अध्यक्ष गौरव मराठा ने कहा कि महापुरुषों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने भारतवर्ष की सभी जातियों व भिन्न-भिन्न धर्मों के लोगों को एकजुट कर विदेशी ताकतों के साथ युद्ध किया और देश से बाहर निकाला। परिषद ने मांग की है कि असंध में छत्रपति शिवाजी चौक बनाया जाए, असंध को जिला बनाया जाए, युवाओं के रोजगार के लिए इंडस्ट्री या उद्योग स्थापित किए जाएं। बैठक के दौरान संगठन की कमेटी का विस्तार भी किया गया जिसमें हलकाध्यक्ष राकेश मूंढ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर मराठा राहड़ा, उपाध्यक्ष मनीश मूंड, सचिव सुमित पोपड़ा, खजांची मनीश पोपड़ा, मीडिया सचिव रमेश मूंढ को बनाया। वहीं आइटीआइ प्रधान गौरव, वरिष्ठ प्रधान निरंजन, उपाध्यक्ष अंकुश गंगाटेड़ी, सचिव मुनीष, खजांची गौरव पोपड़ा को नियुक्त किया गया। इस मौके पर सचिव मनीश बस्तली, अंकित कुमार, सिल्लू, मुनीश, राजेश, राजीव, सन्नी व मनीश रोजड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी