प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करने मार्केट पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-13 स्थित कालरा मार्केट में पहुंच गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 08:40 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:37 AM (IST)
प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करने मार्केट पहुंचे सीएम
प्लास्टिक के खिलाफ जागरूक करने मार्केट पहुंचे सीएम

जागरण संवाददाता, करनाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-13 स्थित कालरा मार्केट में पहुंच गए। यहां पर स्थानीय दुकानदारों ओर लोगों से बातचीत की। प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग जीवन के लिए घातक है, नागरिक प्लास्टिक पोलिथिन का इस्तेमाल न करें और इस बारे में आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने दुकानों पर जाकर प्लास्टिक के कैरी बैगों की चेकिग की और दुकानदारों से कहा कि वह कपड़े के कैरी बैगों का प्रयोग करें, शहर को प्लास्टिक व पोलिथिन मुक्त बनाना है। सभी दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि ग्राहकों को सामान ले जाने के लिए कपड़े और जूट के कैरी बैग इस्तेमाल करने के लिए सलाह देते हैं। उनकी ओर से पोलिथिन के कैरी बैग बंद किए हैं। प्लाट में पड़े पोलिथिन बैग देख बोले सीएम- डस्टबिन रखवाएं

मुख्यमंत्री ने वार्ड नंबर 10 में एक खाली प्लॉट में पोलिथिन के कैरी बैग पड़े थे। इस पर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि मार्केट के आसपास जहां खुला स्थान है वहां पर डस्टबिन रखे जाएं, जिससे कि लोग कूड़ा डस्टबिन में ही डाल सकें। नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम की ओर से पोलिथिन के कैरी बैग का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी दुकानदार नहीं मानते तो पोलिथिन और प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों का नगर निगम की ओर से चालान काटा जाएगा। ऐसा पहला मुख्यमंत्री जिन्हें वोट की कम, लोगों के स्वास्थ्य की चिता ज्यादा

सेक्टर-13 की कालड़ा मार्केट के दुकानदार अचानक अचंभित हो गए जब उनके प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें पोलिथिन और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की नसीहत दे रहे थे। एक दुकानदार ने आप बीती बताई कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है कि जब कोई मुख्यमंत्री स्वयं बाजार में दुकानों पर जाकर चुनावी मौसम में वोट मांगने की बात नहीं करता बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर दुकानदारों से प्लास्टिक और पोलिथिन पर प्रतिबंध करने की अपील कर रहा हो।

chat bot
आपका साथी