तीन दिवसीय खेलों में चंद्रशेखर आजाद हाउस बना चैंपियन

द नेचर वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलरी जागीर में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:40 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 08:40 AM (IST)
तीन दिवसीय खेलों में चंद्रशेखर आजाद हाउस बना चैंपियन
तीन दिवसीय खेलों में चंद्रशेखर आजाद हाउस बना चैंपियन

संवाद सहयोगी, इंद्री: द नेचर वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलरी जागीर में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया। आज खेल मेले के समापन पर प्रधानाचार्य ने विजेता रही टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कबड्डी सीनियर प्रतियोगिता में कल्पना चावला हाउस ने चंद्रशेखर आजाद हाउस को एक अंक से पराजित कर अव्वल स्थान पाया। जूनियर कबड्डी में चंद्रशेखर आजाद हाउस ने 4 अंक से कल्पना चावला से बाजी मार ली। लड़कियों की रिले रेस में कल्पना चावला हाउस की ईशा, मेघा, जस्सी और रीतिका ने बाजी मारी। खो-खो जूनियर में लक्ष्मी बाई हाउस 3 अंक से विजयी रहा। लांग जम्प में नवाब अली, प्रतीक, खुशी और महक प्रथम स्थान पर रहे। चारो हाउस में से चंद्रशेखर आजाद हाउस ने सबसे अधिक मेडल जीतकर प्रथम स्थान पाया। स्कूल प्रबंधक जितेंद्र लठवाल ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य कर्ण सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है। इस अवसर पर सुशील कुमार, डीपीई वजय कुमार, अब्लीक सिंह, निशा, अनुराधा, रक्षा देवी, प्रीति सचदेवा, शालू, मनीषा, पूजा, पुनीता, प्रोमिला, सपना, मंजू, नेहा, रजनी, रेनू और कुसुम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी