कंपनी ने किया केबल बंद, केबल ऑपरेटर्स ने किया प्रदर्शन

शहर में केबल सेटअप बाक्स बंद होने से गुस्साए केबल आपरेटर्स ने बुधवार को सिटी केबल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना बताए सभी के सेटटॉप बाक्स बंद कर दिए हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग भी हम से केबल बंद होने का कारण पूछ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 02:18 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 02:18 AM (IST)
कंपनी ने किया केबल बंद, केबल ऑपरेटर्स ने किया प्रदर्शन
कंपनी ने किया केबल बंद, केबल ऑपरेटर्स ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, करनाल : शहर में केबल सेटअप बाक्स बंद होने से गुस्साए केबल आपरेटर्स ने बुधवार को सिटी केबल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना बताए सभी के सेटटॉप बाक्स बंद कर दिए हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग भी हम से केबल बंद होने का कारण पूछ रहे हैं। तरावड़ी के केबल ऑपरेटर राकेश ने कहा कि ट्राई ने 31 मार्च तक टीवी चैनल चुनने का समय दिया है। इसकी आखिरी तारीख पहले 31 जनवरी थी। उन्होने कहा कि तय तिथि के बाद ही केबल बंद की जा सकती है। लेकिन कंपनी की ओर से केबल बंद किए जाने पर लोग हमारे साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिटी केबल वाले पैकेज लेने के लिए कह रहे हैं। चैनल पैकेज देने की भी कंपनी के पास कोई व्यवस्था नहीं है।

केबल आपरेटर्स का कहना है कि ट्राई ने 31 मार्च तक का समय दिया है। हम तब तक सभी उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुसार उनका डाटा भी जुटा लेंगे कि उन्हें कौन सा पैकेज चाहिए। लेकिन कंपनी ने अभी ही केबल बंद कर दी है। यह गलत है। इससे हमारे 250 से ज्यादा उपभोक्ता टूट चुके हैं। फ्री टू एयर चैनल भी कंपनी ने अपनी मनमानी से बंद कर दिए हैं। इधर कंपनी के अधिकारियों ने 100 फ्री टू एयर चैनल चलने का दावा किया है।

chat bot
आपका साथी