नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

कार चालक फरहान खान ने बताया कि वह बड़ा गांव से अपने घर इंद्री जा रहा था। उसके साथ कार में दो लोग ओर भी सवार थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:27 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:16 AM (IST)
नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला
नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जागरण संवाददाता, करनाल : नेशनल हाइवे पर सेक्टर छह के समीप गत मध्य रात्रि को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब चलती कार में आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर जान बचाई जबकि कार बुरी तरह से जल गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। कार चालक फरहान खान ने बताया कि वह बड़ा गांव से अपने घर इंद्री जा रहा था। उसके साथ कार में दो लोग ओर भी सवार थे। वह नेशनल हाइवे नंबर 44 पर सेक्टर छह के समीप पहुंचा तो इंजन में अचानक ही धुआं उठने लगा। वे तत्काल ही कार से नीचे उतरे तो आग एकाएक फैल गई। उन्होंने तत्काल ही पुलिस को सूचित किया तो फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। सेक्टर 13 चौकी प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।

chat bot
आपका साथी