जूस पिलाकर खत्म कराया चालक-परिचालकों का अनशन

भाजपा के स्थानीय नेता पहुंचे धरनास्थल पर मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन जाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 01:50 AM (IST)
जूस पिलाकर खत्म कराया चालक-परिचालकों का अनशन
जूस पिलाकर खत्म कराया चालक-परिचालकों का अनशन

जागरण संवाददाता, करनाल

रोजगार की मांग को लेकर सेक्टर-12 स्थित हुडा ग्राउंड में अनशन पर बैठे प्रदेशभर के चालक-परिचालकों को आज भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र और प्रभारी रामेश्वर चौहान ने जूस पिलाकर तुड़वाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और उनकी इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान सभी चालक-परिचालकों ने अनशन समाप्त करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा नेताओं का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि रोडवेज में हड़ताल के दौरान इन्हीं चालक-परिचालकों ने रोडवेज की बसों का चलाया था और सरकार ने इन्हें नौकरी पर रखा था। सुजेश पान्नु हिसार ने बताया कि इससे पहले उन्होंने रोडवेज की हड़ताल के दौरान सरकार का साथ देकर रोडवेज की बसों का संचालन ठीक किया, लेकिन हड़ताल खत्म होते ही सरकार ने उन्हें बिना किसी नोटिस के हटा दिया। अब सभी चालक-परिचालक बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वे जहां काम करते थे अब उन्हें वहां से भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज का ओवरटाइम बंद करने के बाद आज 1500 बसें डिपो में खड़ी हैं। इससे पहले 1972, 1979 और 1993 में जिन कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान काम किया था उन कर्मचारियों को सरकार ने पॉलिसी बनाकर तोहफे के तौर पर विभाग में ले लिया था इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि नौकरी से हटाए गए सभी चालक-परिचालकों को सरकार पॉलिसी बनाकर विभाग के अंदर समायोजित करे।

chat bot
आपका साथी