डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों के पीछे बड़ा घोटाला : शमशेर ¨सह

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शमशेर ¨सह गोगी ने कहा कि डीजल व पेट्रोल के दाम आज आसमान को छू रहे हैं। इन बढ़े दामों के पीछे बहुत बड़ा घपला है। तेल को सरकार जीएसटी के अधीन नहीं ले रही है। वैट व एक्साइज खर्च सहित तेल 38-39 रुपये प्रति लीटर पड़ता है, लेकिन इसे 74 रुपये से अधिक में बेचा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 07:30 PM (IST)
डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों के पीछे बड़ा घोटाला : शमशेर ¨सह
डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों के पीछे बड़ा घोटाला : शमशेर ¨सह

संवाद सूत्र, नि¨सग : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शमशेर ¨सह गोगी ने कहा कि डीजल व पेट्रोल के दाम आज आसमान को छू रहे हैं। इन बढ़े दामों के पीछे बहुत बड़ा घपला है। तेल को सरकार जीएसटी के अधीन नहीं ले रही है। वैट व एक्साइज खर्च सहित तेल 38-39 रुपये प्रति लीटर पड़ता है, लेकिन इसे 74 रुपये से अधिक में बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि डीजल जितना महंगा आज है, उतना इससे पहले कभी नही हुआ। हालांकि सरकार किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटती नहीं थकती, फिर फसली सीजन में डीजल के दाम कम क्यों नही किए गए। तेल की बढ़ी कीमतों से हर वर्ग त्रस्त है, सरकार अंबानी जैसे प्राइवेट घरानों को फायदा पहुंचाने में लगी है।

शमशेर ¨सह वार्ड दो में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष अमरजीत ¨सह लाडी के निवास पर 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में भारी संख्या में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ पूर्व एसएस बोर्ड के सदस्य रामशरण भोला भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ व आरएसएस रजिस्टर्ड नहीं है। क्या ये दोनों देश के कानून से बाहर हैं। यदि रजिस्टर्ड होते तो हम आरटीआइ के तहत इनकी संपत्ति का ब्यौरा जरूर मांगते।

रामशरण भोला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। सरकार द्वारा निजी स्कूलों को तय राशि नही देने से 134ए के तहत विद्यार्थियों को दाखिले नहीं मिल रहे। इस मौके पर स. हरभजन ¨सह, गुरनाम अलीपुर,हर¨वद्र ¨सह खिदराबाद, गुलाब ¨सह, महेंद्र ¨सह, हरपाल ¨सह, जस¨वद्र ¨सह, सादा ¨सह, टोनी, दया¨सह, इंद्रजीत ¨सह, स्मिरनजीत ¨सह व सुलखन्न ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी