बहुमंजिला शोरूम और दुकानों की सीढि़यों को बनाया स्टोर, अब नपेंगे संचालक

शहर में स्थित अधिकतर शोरूम और बहुमंजिला दुकानों में बनी सीढि़यां स्टोर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 06:38 AM (IST)
बहुमंजिला शोरूम और दुकानों की सीढि़यों को बनाया स्टोर, अब नपेंगे संचालक
बहुमंजिला शोरूम और दुकानों की सीढि़यों को बनाया स्टोर, अब नपेंगे संचालक

जागरण संवाददाता, करनाल : शहर में स्थित अधिकतर शोरूम और बहुमंजिला दुकानों में बनी सीढि़यां स्टोर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही हैं। यहां से एक-दूसरी मंजिल तक जाना बेहद मुश्किल है। आग लगने जैसी घटनाएं भी ऐसे में विकराल रूप धारण कर लेती है तो फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इन शोरूम और दुकानों की सीढि़यों के हालात ऐसे ही मिले तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम और फायर ब्रिगेड शाखा की ओर से यह प्लान मंगलवार को नेहरू पैलेस में तीन मंजिला गिफ्ट गैलरी में ऊपर की मंजिलों में लगी आग की घटना के बाद लिया है। इस आग पर करीब 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियों और दर्जनों कर्मियों ने पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत कर काबू पाया, लेकिन इस मामले की जांच के बाद अधिकारी अब चौकन्ना हो गए है। इसी के चलते बहुमंजिला दुकानों और शोरूम की जांच की जाएगी। बता दें कि गिफ्ट गैलरी में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। 10 बजे संपन्न हुआ आग पर काबू पाने का अभियान

गिफ्ट गैलरी में लगी आग पर काबू करने का अभियान रात करीब 10 बजे संपन्न हुआ। इस दौरान भी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा सहित बड़ी संख्या में दुकानदार जमा रहे। इस दौरान फायर अधिकारी रामकुमार ने उन्हें अपने-अपने शोरूम और दुकानों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने और अंदर की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने की अपील की, ताकि किसी प्रकार का दोबारा हादसा न हो। फायर ब्रिगेड कर्मियों की जान भी पड़ जाती है जोखिम में : रामपाल

फोटो-29

जिला फायर अधिकारी रामपाल का कहना है कि बहुमंजिला शोरूम व दुकानों में सामान रखने से ऊपर की मंजिल में आवाजाही मुश्किल हो जाती है। आग लगने की घटना पर काम करने वाले नौकर का भी यहां से निकलना आसान नहीं होता तो वहीं आग भी सीढि़यों में रखे सामान के जरिए दूसरी मंजिल तक आसानी से पहुंच जाती है। यहीं नहीं यहां से निकलने का रास्ता न मिलने पर आग बुझाने जाने वाले फायर ब्रिगेडकर्मियों की जान भी जोखिम में आ जाती है तो यह नियमों के विपरित भी है। उन्होंने बताया कि अभी शोरूम व दुकान संचालकों को अपील की गई है और अगले कुछ दिनों के दौरान ही जांच अभियान भी चलाया जाएगा। इसमें सीढि़यों में सामान पाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी