कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों में नियम 134ए के आवेदन 31 मार्च तक

कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों का असर नियम-134ए के आवेदन करने वाले बच्चों पर भी पड़ा है। विभाग की ओर से 20 मार्च तक लिए जाने वाले आवेदन की तिथि बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों का तक है कि स्कूल व तहसील परिसर बंद होने के कारण बच्चों को रिकार्ड पूरा करने में परेशानी आ रही थी जिसके चलते आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। शुक्रवार को सुबह से ही ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन को लेकर अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा जिसके चलते खंड कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 06:41 AM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 06:41 AM (IST)
कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों में नियम 134ए के आवेदन 31 मार्च तक
कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों में नियम 134ए के आवेदन 31 मार्च तक

जागरण संवाददाता, करनाल : कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों का असर नियम-134ए के आवेदन करने वाले बच्चों पर भी पड़ा है। विभाग की ओर से 20 मार्च तक लिए जाने वाले आवेदन की तिथि बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों का तक है कि स्कूल व तहसील परिसर बंद होने के कारण बच्चों को रिकार्ड पूरा करने में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। शुक्रवार को सुबह से ही ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन को लेकर अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते खंड कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचते रहे। बढ़ेगी रोल नंबर जारी करने की तिथि

गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से नियम-134ए के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कक्षा दो से 8वीं तक में दाखिले के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार 20 मार्च तक इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन करना था। दस्तावेजों की जांच के बाद 27 मार्च को बच्चों के रोल नंबर की लिस्ट जारी की जानी थी, लेकिन कोरोना के प्रभाव के चलते अब रोल नंबर विभाग देरी से जारी करेगा। क्योंकि 31 मार्च तक आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। विभाग की ओर से पहले जारी सूचना के अनुसार 12 अप्रैल को 134-ए दाखिले के लिए परीक्षा तय की गई है। 9592 सीटों के लिए 7326 आवेदन

जिले छह खंडों में नियम-134ए के तहत होने वाले 9592 सीटों के लिए शुक्रवार तक 7326 आवेदन किए जा चुके हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खंड घरौंडा में 861, इंद्री में 491, निसिग में 506, करनाल में 3746, नीलोखेड़ी में 923 और खंड असंध में 799 आवेदन किए जा चुके हैं। आवेदन के इच्छुक बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि शुक्रवार को पोर्टल में आवेदन करने के लिए परेशानी हुई। खंड कार्यालय में पहुंचे रामलाल ने बताया कि बेटे को तीसरी कक्षा में दाखिला करवाना है और पोर्टल में आवेदन नहीं हो पा रहा है। अब तिथि बढ़ने से राहत मिली है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन

मूल्यांकन परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा और अभिभावकों के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज आएगा। परीक्षा पास करने से दाखिले तक की जानकारी संबंधित पूरी जानकारी पंचकूला मुख्यालय की ओर से अभिभावकों के मोबाइल फोन दी जाती रहेगी। नियम 134-ए के तहत दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी को अपने पिता की सालाना आय का प्रमाण-पत्र देना होगा, जिनकी आय दो लाख रुपए से कम हो, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल का रिपोर्ट कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं। आवेदन के दौरान खंड कार्यालय में किसी तरह का दस्तावेज नहीं लिया जा रहा है। अभिभावकों को रहना होगा अपडेट

खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रेश विज ने बताया कि मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। कोरोना से बचाव के चलते बंद होने के कारण कुछ अभिभावकों को तहसील इनकम सर्टिफिकेट बनवाने और स्कूलों से रिकार्ड लेने के लिए परेशानी आ रही थी। विभाग ने इसके मद्देनजर आवेदन की तिथि बढ़ाई है। ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते कार्यालय में आवेदन संबंधित दस्तावेज नहीं लिए जा रहे हैं। तिथि बढ़ने के कारण परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी करने में भी देरी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी