पोलिग स्टेशनों की फिजिकल वेरिफिकेशन भेजना सुनिश्चित करें अधिकारी : अनुराग अग्रवाल

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार देर सांय चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिग कर सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Aug 2019 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 15 Aug 2019 09:03 AM (IST)
पोलिग स्टेशनों की फिजिकल वेरिफिकेशन भेजना सुनिश्चित करें अधिकारी : अनुराग अग्रवाल
पोलिग स्टेशनों की फिजिकल वेरिफिकेशन भेजना सुनिश्चित करें अधिकारी : अनुराग अग्रवाल

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार देर सांय चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिग कर सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्हें निर्देश दिए कि अब तक जिन जिलों में फार्म नंबर 6, 7, 8 व 8 (ए) में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण नहीं किया गया है, उसे जल्द से जल्द कर लें और इसकी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय में भेजें। इसी प्रकार सभी पोलिग स्टेशन की फिजिकल वेरिफिकेशन की रिपोर्ट भी भिजवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी जिला में किसी पोलिग स्टेशन की लोकेशन में कोई परिवर्तन किया गया है, तो उस बारे भी तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों के पद खाली हैं, उसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय भेजें। इसी प्रकार यदि कहीं कोई नया उपमंडल बनाया गया है, तो उस बारे भी रिपोर्ट में दर्शाएं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मॉडल पोलिग स्टेशन भी बनाए जाएं। सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

विस क्षेत्र में बनाए जाएंगे दो-दो आदर्श मतदान केंद्र : विनय प्रताप

वीसी में करनाल के जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नई वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर -6, त्रुटि ठीक कराने के बारे में फार्म नंबर-7 तथा वोट ट्रांसफर करवाने के लिए फार्म नंबर- 8 में प्राप्त सभी आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि करनाल में 5 विधानसभा क्षेत्र है, प्रत्येक में दो-दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें पीने का पानी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6 हजार 422 है, जिनकी पहचान कर ली गई है। मतदान के दिन इन्हें स्पेशल वाहन तथा व्हील चेयर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंस शुदा हथियारों को अधिकृत डीलर या संबंधित थानों में जमा करवाने, शराब बांटने जैसे अनुचित तरीकों पर रोक लगाने तथा संवेदनशील या अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था के एक्शन प्लान तैयार किए जा रहे हैं।

पड़ोसी प्रदेशों को जाने वाले रास्तों पर नाके भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर एडीसी अनीश यादव, नगराधीश नवीन आहुजा, एसडीएम करनाल नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम इंद्री सुमित सिहाग, एसडीएम असंध अनुराग ढालिया तथा डीआरओ श्याम लाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी