14 नए फीडरों के 47 गांव म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जुड़े, कुल 148 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

बिजली निगम ने म्हारा गांव जगमग योजना में 15 अगस्त के मौके पर 14 नए फीडरों के 47 गांवों को जोड़ा है। जिले में अब तक 52 फीडरों के 148 गांव योजना में शामिल हो चुके हैं। इन गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली निगम का लक्ष्य है कि जिले की 382 पंचायतों को इस योजना के तहत कवर किया जाए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इसका विरोध हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 08:38 PM (IST)
14 नए फीडरों के 47 गांव म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जुड़े, कुल 148 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली
14 नए फीडरों के 47 गांव म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जुड़े, कुल 148 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

जागरण संवाददाता, करनाल : बिजली निगम ने म्हारा गांव जगमग योजना में 15 अगस्त के मौके पर 14 नए फीडरों के 47 गांवों को जोड़ा है। जिले में अब तक 52 फीडरों के 148 गांव योजना में शामिल हो चुके हैं। इन गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली निगम का लक्ष्य है कि जिले की 382 पंचायतों को इस योजना के तहत कवर किया जाए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इसका विरोध हो रहा है।

निगम अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पहले के मुकाबले देहात का भी लाइन लोस कम हुआ है। निगम के मुताबिक इससे पहले 38 फीडरों के 101 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। अब 148 गांवों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

क्या है योजना

म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य है। शुरू में 65 ग्रामीण फीडरों पर सप्लाई के घंटे 12 से बढ़ाकर 15 करना, बिजली मीटर घर से बाहर लगवाने पर सप्लाई 15 से बढ़ाकर 18 घंटे सुनिश्चित करना और बिलों का 90 प्रतिशत भुगतान करने पर गांव को 21 घंटे बिजली देने का प्रावधान है। लाइन लोस 20 प्रतिशत से नीचे आने पर 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान है।

किस फीडर के कौन से गांव हुए हैं योजना में शामिल

फीडर का नाम यह गांव जुड़े हैं

1. हैबतपुर हैबतपुर, रामपुरा, रैहतखाना, भादसो चौक, श्रवण माजरा, खेड़ी जाटान, उड़ाना, बीड़ रैहतखाना

2. पंजोखरा गांधी नगर, नया गांव, खादराबाद, गढ़ी साधान, गढ़ी जाटान, पंजोखरा, अंधगढ़

3. नन्हेड़ा इस्लाम नगर, कलरी, नन्हेड़ा, खेड़ा

4. भौजी टपरियों, छपरियों, ननदी, भौजी, बुड्ढनुपर, जैनपुर डेरा

5. निगदू निगदू, पसताना, पतनपुरी

6. राजेपुर पथेरा, राजेपुर

7. पक्का खेड़ा पक्का खेड़ा

8. कोहंड कोहंड

9. अलीपुर खालसा अलीपुर खालसा, फरीदपुर, पुंडरी, हर¨सह पुरा

10. बरास बरास

11. पूजम पूजम, ओल्ड नीलोखेड़ी, सिद्धपुर, अंजनथली, ख्वाजा अहमदपुर

12. फतुपुर फतूपुर

13. मूंड मूंड

14. घीड़ घीड़, सलारपुरा, चोरा वर्जन

फोटो---39 नंबर है।

योजना में मिली है सफलता

अभी तक म्हारा गांव जगमग गांव योजना के काफी सफलता मिली है। अब तक हमने 52 फीडरों के 148 गांवों को योजना में शामिल कर लिया है। बिजली निगम के अधिकारियों की मेहनत व लोगों से मिल रहे सहयोग की वजह से हम यह कामयाबी हासिल कर पाए हैं। हमारा लक्ष्य है कि 382 ग्राम पंचायतों को इस योजना में शामिल किया जाए। उसको जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि हम इसी वर्ष के अंत तक सभी ग्राम पंचायतों को योजना का लाभ पूर्ण रूप से दे पाएंगे।

अश्विनी कुमार रहेजा, अधीक्षक अभियंता, करनाल।

chat bot
आपका साथी