क्रिकेट में वाइसीसी कैथल ने जींद टीचर्स क्लब को फाइनल में हराया

वाइसीसी कैथल और जींद टीचर्स क्रिकेट क्लब के बीच चल रहे पांच मैचों की सीरीज का फाइनल मैच रविवार को हुआ। इसमें कैथल वाइसीसी ने टीचर्स क्लब से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच का शुभारम्भ भाजपा नेता रविभूषण गर्ग एवं नरेश कुमार गर्ग ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:33 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:33 AM (IST)
क्रिकेट में वाइसीसी कैथल ने जींद  टीचर्स क्लब को फाइनल में हराया
क्रिकेट में वाइसीसी कैथल ने जींद टीचर्स क्लब को फाइनल में हराया

जागरण संवाददाता, कैथल : वाइसीसी कैथल और जींद टीचर्स क्रिकेट क्लब के बीच चल रहे पांच मैचों की सीरीज का फाइनल मैच रविवार को हुआ। इसमें कैथल वाइसीसी ने टीचर्स क्लब से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच का शुभारम्भ भाजपा नेता रविभूषण गर्ग एवं नरेश कुमार गर्ग ने किया।

कैथल टीम के कप्तान हिमांशु गर्ग ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग ली। जींद टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उनका पहला विकट बिना खाता खोले ही गिर गया। इसके बाद सुरेन्द्र क्रांति और नरेश पहल ने पारी की संभाला। पारी के अंतिम ओवरों में कुलवंत रेढू ने शानदार बल्लेबाजी की। जींद की टीम निर्धारित 20ओवरों में 123 रन बनाए।

कैथल की टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत राकेश संधू और हिमांशु गर्ग ने की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट की साझेदारी के रूप में 48 रन बनाए। राकेश संधू 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत गर्ग बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। हिमांशु गर्ग के 40 रन, भारत गर्ग के 25 रनों और संदीप शर्मा के 17 रनों की मदद से कैथल की टीम फाइनल मैच 12 गेंद शेष रहते पांच विकट से जीत लिया।

मैच के अंत में पुरस्कार वितरण के अवसर पर में मुख्यातिथि रविभूषण गर्ग ने कहा की खेल मानव जीवन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करते है। आपसी भाईचारा और प्रेम पैदा करता है। गर्ग ने कैथल की टीम को सीरीज की जीत पर बधाई दी। हिमांशु गर्ग को पांच मैचों में 163 रन बनाने पर बेस्ट बल्लेबाज ऑफ टूर्नामेंट अवार्ड दिया गया और सुरेन्द्र क्रांति को 9 विकट के लिए बेस्ट बॉलर आफ टूर्नामेंट अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर श्यामलाल सैनी, राहुल शर्मा, हरदीप जगदीशपुर, नितिन सिगला, संदीप सैनी, प्रदीप सैनी, जोरा सिंह, रविन्द्र कुमार, डॉक्टर अग्नि, टीटू सैनी, हिमांशु कंसल, योगेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी