चुनावी दंगल में किसकी होगी जीत, दिनभर रही चर्चा

विधानसभा चुनावों को लेकर जनता अपना फैसला कर चुकी है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम मशीनों में बंद हो चुकी है। वोटिग हो चुकी है लेकिन मतगणना बृहस्पतिवार को होनी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:29 AM (IST)
चुनावी दंगल में किसकी होगी जीत, दिनभर रही चर्चा
चुनावी दंगल में किसकी होगी जीत, दिनभर रही चर्चा

जागरण संवाददाता, कैथल : विधानसभा चुनावों को लेकर जनता अपना फैसला कर चुकी है। सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम मशीनों में बंद हो चुकी है। वोटिग हो चुकी है, लेकिन मतगणना बृहस्पतिवार को होनी है। मंगलवार को पूरे शहर में चुनावों को लेकर ही चर्चा रही।

चर्चा थी कि इस बार कौनसा उम्मीदवार विधायक बनने जा रहा है। हालांकि कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की जीत निश्चित बता रहे हैं। शहर के लोग दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर बता रहे हैं। कोई भी यह कहने को तैयार नहीं है कि कौन उम्मीदवार जीत हासिल करेगा। बाजार, पार्क, बस स्टैंड या कोई भी कार्यालय हर जगह चुनावों को लेकर ही चर्चा रही। हालांकि इस बार भाजपा प्रत्याशी के कारण मुकाबला रोमांचक हुआ है। उम्मीदवारों की हार जीत पर शहर के लोग शर्तें भी लगा रहे हैं। मुकाबला कड़ा होने के कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इस बार कौनसा उम्मीदवार मजबूत है। गांव हो या शहर हर जगह कांग्रेस प्रत्याशी सुरजेवाला और भाजपा प्रत्याशी लीला राम की ही चर्चा बनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी