दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले वाल्मीकि समिति के सदस्य

कलायत : खरक पांडवा गांव में दलित युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 01:37 AM (IST)
दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से  मिले वाल्मीकि समिति के सदस्य
दलित युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले वाल्मीकि समिति के सदस्य

कलायत : खरक पांडवा गांव में दलित युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में रोष है। हरियाणा वाल्मीकि संघर्ष समिति परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। प्रदेश सचिव कैलाशचंद क्योड़क और जिलाध्यक्ष रामकला रेहड़ा अपने साथियों के साथ गांव में पहुंचे और परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ ज्यादती हुई है। समिति परिवार पर हुए इस अत्याचार की ¨नदा करती है। अगर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी 15 दिन के अंदर नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय देने के बदले आरोपियों को सहारा दे रहा है। पीड़ित परिवार को शिकायत करने पर निरंतर धमकियां मिल रही है। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी