सट्टा खेल रहे 23 आरोपितों को काबू कर 4.72 लाख नकदी की बरामद

सीआइए-टू पुलिस ने रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक स्थित ट्रक मार्केट के पास सट्टा खेल रहे 23 आरोपितों को काबू कर 4 लाख 72 हजार 650 रुपये बरामद किए हैं। जुआ खेलने के एकत्र होने में प्रयुक्त किए गए दो दर्जन मोबाइल फोन व एक दर्जन वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। इनमें स्कूटी बाइक व मंहगी गाड़ियां भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 09:19 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 09:19 AM (IST)
सट्टा खेल रहे 23 आरोपितों को काबू 
कर 4.72 लाख नकदी की बरामद
सट्टा खेल रहे 23 आरोपितों को काबू कर 4.72 लाख नकदी की बरामद

जागरण संवाददाता, कैथल :

सीआइए-टू पुलिस ने रेलवे ओवरब्रिज के नजदीक स्थित ट्रक मार्केट के पास सट्टा खेल रहे 23 आरोपितों को काबू कर 4 लाख 72 हजार 650 रुपये बरामद किए हैं। जुआ खेलने के एकत्र होने में प्रयुक्त किए गए दो दर्जन मोबाइल फोन व एक दर्जन वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। इनमें स्कूटी, बाइक व मंहगी गाड़ियां भी शामिल है। पुलिस जांच करते हुए जगह के मालिक व मकान को किराए पर लेकर जुआ खेलने के लिए उपलब्ध करवाने वाले आरोपित की तलाश कर रही है।

एसपी विरेंद्र विज ने बताया कि सीआइए-टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने दो गाड़ियों में रात्रीकालीन गश्त करते हुए जाट स्कूल ग्रांउड के नजदीक मौजूद थी। जानकारी मिली कि ट्रक मार्केट कैथल में ओवरब्रिज के पास अनिल निवासी अमरगढ गामड़ी ने अपनी दुकानों के चौबारे को प्रवीन निवासी पूंडरी को किराए पर दिया हुआ है, जहां पर प्रवीन असामाजिक तत्वों को सट्टा खिलाता है। इसकी जानकारी मकान मालिक को भी है। पुलिस टीम ने रेड करते हुए आरोपितों को काबू कर लिया। आरोपितों की पहचान मनोज निवासी तलाई बाजार, गौरव निवासी ऋषिनगर, शुभम व गौरव दोनों निवासी महादेव कॉलोनी, दिलबाग सिंह निवासी उद्योग मार्ग जखौली अड्डा, प्रह्लाद निवासी इंद्रा कालोनी पूंडरी, दीपक निवासी छात्रावास रोड नजदीक केनरा बैंक कैथल, सतबीर निवासी बलराज नगर, राकेश निवासी गोशाला मोहल्ला धोबी बाजार कुरुक्षेत्र, शक्ति सिंह निवासी सेक्टर चार कुरुक्षेत्र, अमित कुमार निवासी जालंधरी मोहल्ला कैथल, मनोज कुमार व अशोक कुमार दोनों निवासी खानपुर, लख्खी निवासी सुभाष नगर कैथल, अनिल निवासी स्टेट बैंक रोड कैथल, कपिल निवासी शिवनगर चंदाना गेट कैथल, रमेश कुमार निवासी रेलवे स्टेशन बस्ती, संजू निवासी माता गेट, होशियार सिंह निवासी उद्योग मार्ग, दीपक निवासी राजीव कालोनी सीवन गेट कैथल, नारायण निवासी कुजीगर मोहल्ला पूंडरी, अजय निवासी ज्ञान नगर सोनीपत व नरेश कुमार निवासी चंदाना गेट कैथल के रूप में हुई। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। -----------

chat bot
आपका साथी