जो सदगुरू के आदेश मान कर करते सेवा, वे सदा कृपा के पात्र बनते

करनाल रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में साप्ताहिक सत्संग के साथ साथ बाबा गुरुबचन सिंह की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 232 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में चीका पूंडरी धर्मपुरा सीवन कैथल टीक क्योड़क दिवाल चंदाना बाता गांव के लोगों रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 06:43 AM (IST)
जो सदगुरू के आदेश मान कर करते सेवा, वे सदा कृपा के पात्र बनते
जो सदगुरू के आदेश मान कर करते सेवा, वे सदा कृपा के पात्र बनते

जागरण संवाददाता, कैथल :

करनाल रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में साप्ताहिक सत्संग के साथ साथ बाबा गुरुबचन सिंह की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 232 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में चीका, पूंडरी, धर्मपुरा, सीवन, कैथल, टीक, क्योड़क, दिवाल, चंदाना, बाता गांव के लोगों रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जोनल इंचार्ज सतीश हंस, जोन नंबर सात करनाल ने किया।

इस मौके पर सतीश हंस ने कहा कि आज रक्त की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट इस दिशा में योगदान दे रहा है। पूरे विश्व में सतगुरु माता सविद्र के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। सत्संग का संचालन प्रद्युमन्न भल्ला ने किया। भल्ला ने कहा कि जो सतगुरु के आदेश को मान कर सेवा करते हैं वे सदा कृपा के पात्र बनते हैं। उन्होंने कहा कि जो लाभ सदगुरु ने हमें दिया है, हम क्यों न उस लाभ का हकदार हर व्यक्ति को बनाएं।

रक्तदान शिविर में की गई सभी व्यवस्थाएं क्षेत्रीय संचालक सुरेंद्र और कैथल ब्रांच के संयोजक राजेंद्र जुनेजा के नेतृत्व में निभाई गई। इस मौके पर अश्वनी हतवाल, नीरज गर्ग, जसबीर तंवर, लाजपत राय सिगला, श्याम मांडी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी