खरीदे गए कृषि यंत्रों का होगा भौतिक सत्यापन : कर्मचंद

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि सीआरएम स्की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:00 PM (IST)
खरीदे गए कृषि यंत्रों का होगा भौतिक सत्यापन : कर्मचंद
खरीदे गए कृषि यंत्रों का होगा भौतिक सत्यापन : कर्मचंद

कैथल (वि.) : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि सीआरएम स्कीम 2021-22 के कार्यान्वयन के लिए व्यक्तिगत किसान व कस्टम हायरिग सेंटर संचालकों द्वारा खरीदे गए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। सभी किसान अपने यंत्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाएं, ताकि बजट उपलब्ध होते ही उनके खातों में अनुदान राशि जमा करवाई जा सके। कृषि उपनिदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि 18 अक्टूबर को गुहला व सीवन से संबंधित गांव के व्यक्तिगत किसान अपने कृषि यंत्र सहित उपमंडल कृषि अधिकारी चीका के कार्यालय में व खंड कैथल, राजौंद, कलायत व पूंडरी से संबंधित गांव के व्यक्तिगत किसान अपने कृषि यंत्र सहित सेक्टर-18 नागरिक अस्पताल के पास पहुंचकर कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। कस्टम हायरिग सेंटर में खरीदी गई मशीनों का भौतिक सत्यापन संबंधित गांव में जाकर किया जाएगा। कस्टम हायरिग सेंटर संचालक कृषि यंत्रों पर स्कीम का नाम, पता, संचालक का नाम, मोबाइल नंबर जरूर लिखवाए व सभी कस्टम हायरिग सेंटर संचालक अपने केंद्र के आगे स्कीम का नाम, पता, संचालक का नाम, मोबाइल नंबर, जिलास्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा तय दरों को जरूर पेंट करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों द्वारा सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में आवेदन व बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे मौके पर ही अपने आवेदन व आवश्यक कागजात जमा करवाकर मशीन का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। कृषि यंत्र का सीरियल नंबर, निर्माण वर्ष खुदा होना अनिवार्य है। पेंट से मशीन पर स्कीम का नाम, लाभार्थी किसान का नाम, पता व मोबाईल नंबर लिखवाना अनिवार्य है। डीलर द्वारा जारी बिल को संबंधित कृषि यंत्र निर्माता से सत्यापित होने पर ही अनुदान का लाभ दिया जाएगा। किसान इन मशीनों का अधिक से अधिक उपयोग स्वयं व अन्य किसानों के खेतों में पराली प्रबंधन में करें व फसल अवशेष में आग नहीं लगाएं।

chat bot
आपका साथी