कचरे का उठान नहीं, सड़कों पर गंदगी के लगे ढेर

शहर में बने कचरा प्वाइंट से दो दिनों से कचरे का उठान नहीं हो रहा है। उठान नहीं होने के कारण सड़कों पर गंदगी के ढेर लग गए हैं। करनाल रोड ढांड रोड अमरगढ़ गामड़ी के कचरा प्वाइंट पर सबसे ज्यादा गंदगी जमा हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 09:41 AM (IST)
कचरे का उठान नहीं, सड़कों पर गंदगी के लगे ढेर
कचरे का उठान नहीं, सड़कों पर गंदगी के लगे ढेर

जागरण संवाददाता, कैथल : शहर में बने कचरा प्वाइंट से दो दिनों से कचरे का उठान नहीं हो रहा है। उठान नहीं होने के कारण सड़कों पर गंदगी के ढेर लग गए हैं। करनाल रोड, ढांड रोड, अमरगढ़ गामड़ी के कचरा प्वाइंट पर सबसे ज्यादा गंदगी जमा हो चुकी है। डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मचारी दो दिनों से काम नहीं कर रहे हैं। सोमवार को दोपहर दो बजे तक भी शहर से गंदगी का उठान नहीं हो पाया था। पुरानी सब्जी मंडी से भी कचरे का उठान नहीं हो पाया, जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दुकानदार कई बार इसकी शिकायत नप अधिकारियों को कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।

डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए आकांक्षा इंटरप्राइजिज को छह महीने का ठेका दिया हुआ है। कुछ दिन पहले डीसी की ओर से आदेश जारी हुए थे कि दिन में दो या तीन बार शहर से कचरे का उठान कराना होगा। आदेशों के बाद भी एक बार भी नियमित रूप से कचरे का उठान नहीं हो रहा है।

नहीं उठा कचरा तो लगा दी आग

करनाल रोड पर नप की ओर से कचरा प्वाइंट बनाया गया है। इस प्वाइंट पर दोपहर दो बजे तक भी कचरे का उठान नहीं हो पाया था। उठान नहीं होने के कारण लोगों ने कचरे में आग लगा दी थी। सड़क के चार फीट अंदर तक गंदगी फैली हुई थी। शहर से रोजाना 60 से 70 टन कचरे का उठान होता है और करीब 18 कचरा प्वाइंट बने हुए हैं। नप की ओर से छह महीने के लिए 90 लाख रुपये में एजेंसी को डोर टू डोर कचरा उठाने का ठेका दिया हुआ है। एजेंसी के पास 85 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन उसके बाद भी उठान नहीं हो रहा है।

नियमित रूप से हो रही सफाई

आकांक्षा इंटरप्राइजिज के मैनेजर दीपांशु ने बताया कि सोमवार को कचरा उठान का काम शुरू कर दिया गया था। कुछ कचरा प्वाइंटों पर दोपहर के समय कचरा उठाया गया था। शहर में नियमित रूप से सफाई का काम किया जा रहा है।

समस्या का समाधान कराया जाएगा

नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने कहा कि एजेंसी को नियमित रूप से कचरा उठान करने के आदेश दिए हुए हैं। अगर कहीं भी कचरा उठान से संबंधित समस्या है तो उसका समाधान करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी