आईजी से लगाई गुहार तो दिए कार्रवाई के आदेश

करनाल रेंज के आईजी योगिद्र नेहरा ने पूंडरी पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वे मंगलवार को गांव फतेहपुर में डीएसपी राजकुमार कौशिक के पिता सोमदत्त कौशिक के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 09:24 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 09:24 AM (IST)
आईजी से लगाई गुहार तो दिए कार्रवाई के आदेश
आईजी से लगाई गुहार तो दिए कार्रवाई के आदेश

संवाद सहयोगी, पूंडरी :

करनाल रेंज के आईजी योगिद्र नेहरा ने पूंडरी पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। वे मंगलवार को गांव फतेहपुर में डीएसपी राजकुमार कौशिक के पिता सोमदत्त कौशिक के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। लेकिन अंतिम संस्कार के बाद वे अचानक पूंडरी पुलिस स्टेशन पहुंच गए और वहां की व्यवस्थाओं को जायजा लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। पूंडरी पुलिस स्टेशन में थोड़ी देर रूकने के बाद जब वे वापिस लौट रहे थे तो गांव हाबड़ी निवासी जसप्रीत कौर पत्नी बूटा सिंह ने उनसे मुलाकात कर कबूतर बाजी के एक मामले में न्याय दिलाने की मांग की। जिस पर आईजी ने थाना प्रभारी दीदार सिंह को निर्देश दिए कि वो इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करें। पीड़िता जसप्रीत कौर ने बताया उसने गांव हाबड़ी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह सिंह से कनाडा का वीजा लगवाने की 28 लाख रुपये में बात की थी और जिसके लिए कुलदीप ने उनका संपर्क कुरूक्षेत्र के एजेंट हजूर सिंह से करवाया था, जिसने तीन महीने में वीजा लगवाने की बात कही। जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने दोषियों को तीन लाख रुपये की राशि नकद दे दी और 50 हजार रुपये कागजों के खर्च के लिए दिया, लेकिन तीन महीने बाद जब वीजा नहीं लगा तो उन्होंने कुलदीप के साथ जाकर एजेंट से संपर्क किया तो एजेंट ने कहा कि तुम्हारा कनाडा का वीजा नहीं लग सकता, लेकिन अमरीका का लग जाएगा इसके लिए 60 लाख रुपये खर्च होंगे। जसप्रीत व उसके पति ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई, लेकिन कुलदीप ने जबरदस्ती हां करवा दी। इन सब के बावजूद उनका कोई भी वीजा नहीं लगा और जब उन्होंने साढ़े तीन लाख की राशि वापस मांगी तो उन्होंने उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। इसी शिकायत को लेकर जसप्रीत पिछले तीन महीने से पुलिस के चक्कर लगा रही है।

थाना प्रभारी दीदार सिंह से ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आज दोषियों के खिलाफ कबूतरबाजी व धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी