जूडो स्पर्धा में 52 किलोग्राम में तमन्ना और 57 में मनप्रीत रही प्रथम

महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में जिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:57 PM (IST)
जूडो स्पर्धा में 52 किलोग्राम में तमन्ना और 57 में मनप्रीत रही प्रथम
जूडो स्पर्धा में 52 किलोग्राम में तमन्ना और 57 में मनप्रीत रही प्रथम

कैथल : जिला जूडो संघ की तरफ से करनाल रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता करवाई गई। सब जूनियर और कैडेट जूडो चैंपियनशिप के सफल आयोजन में तानियो गुच्ची जूडो क्लब और डा. भीमराव आंबेडकर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रपति अवार्डी अनिल कुमार ने किया। जिले भर से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी 30 और 31 अक्टूबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राकेश नैन ने विजेता रहे खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज कमल, हरिओम शर्मा और सतीश जिदल ने शिरकत की। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कोच जोगिद्र सिंह, कोच सपना, मनोज कुमार, राजेश, इंदिरा, बाक्सिग कोच गुरमीत सिंह, बलराज, विजय कुमार, शिवचरण मौजूद थे। संदीप कुमार ने बताया कि सब जूनियर और कैडेट में छोटू राम इंडोर स्टेडियम में चल रहा जूडो सेंटर ओवरआल विजेता रहा। सूरजमल जाट स्टेडियम सेंटर दूसरे और सौंगल खेल सेंटर तीसरे स्थान पर रहा। सब जूनियर में लड़कियों में नैंसी और लड़कों में युवराज बेहतर खिलाड़ी चुने गए। कैडेट में अमन और मनीषा बेहतर खिलाड़ी चुने गए।

--------------

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

सब जूनियर लड़कों में 30 किलोग्राम में अरमान डीएवी प्रथम, शिवम ने दूसरा स्थान हासिल किया। 35 किलोग्राम में युवराज प्रथम और कनिष्क द्वितीय, 40 किलोग्राम में चिराग प्रथम और मोहित द्वितीय, 45 किलोग्राम मे विनीत प्रथम और दीपक द्वितीय, 50 किलोग्राम में आशीष प्रथम और अंश द्वितीय, 55 किलोग्राम में शैलेश डीएवी प्रथम और विशाल द्वितीय, लड़कियों में 28 किलोग्राम में संजना प्रथम और एकता द्वितीय, 32 किलोग्राम में कोमल प्रथम और कुसुम द्वितीय, 36 किलोग्राम में रेखा सौंगल प्रथम और मनप्रीत द्वितीय, 40 किलोग्राम में नैंसी प्रथम और वंशिका द्वितीय, 44 किलोग्राम में अंशुका प्रथम और ज्योति द्वितीय 48 किलोग्राम में जानकी प्रथम, 52 किलोग्राम में तमन्ना प्रथम, 57 किलोग्राम में मनप्रीत प्रथम, 57 प्लस में दीपिका प्रथम रही। कैडेट लड़कों में अमन, अनिल, चिराग, सुशील, विजय, अंकुश, सागर प्रथम रहे। लड़कियों में कर्मदीप, सिमरन, कोमल, मनीषा, महक और स्मृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी