सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्र की भलाई के लिए व्यक्तिगत हित को त्यागा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में देशभक्त सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राम निवास शर्मा ने प्रार्थना सभा में सुभाष चंद्र की के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस एक कुशाग्र व रचनात्मक प्रवृति के व्यक्ति थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 09:09 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 09:09 AM (IST)
सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्र की भलाई के  लिए व्यक्तिगत हित को त्यागा
सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्र की भलाई के लिए व्यक्तिगत हित को त्यागा

संवाद सहयोगी, सीवन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में देशभक्त सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राम निवास शर्मा ने प्रार्थना सभा में सुभाष चंद्र की के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस एक कुशाग्र व रचनात्मक प्रवृति के व्यक्ति थे।

उन्होंने आईसीएस की परीक्षा पास करके प्रथम भारतीय होने का गौरव प्राप्त किया। सरपंच प्रतिनिधि अमरेंद्र खारा व खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन शर्मा की मौजूदगी में स्कूल के गेट के बाहर लगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर स्कूल के सुरेश कुमार, बहादुर सिंह, अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह, जज कुमार और राकेश कुमार सहित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी