ेछात्राओ ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कैथल : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से सम्बंधित एएनम-जीएनम छात्रा संघ्

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 01:09 AM (IST)
ेछात्राओ ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कैथल :

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से सम्बंधित एएनम-जीएनम छात्रा संघर्ष समिति के आह्वान पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजे गए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व प्रदेश संयोजक दीक्षा और पुष्पलता ने किया। बस अड्डे से एकत्रित होकर छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के सामने स्थित डाकघर में पोस्टकार्ड प्रेषित किए।

समिति हरियाणा की प्रदेश संयोजक ने कहा कि प्रदेश सरकार के झूठे वायदों की पोल खुल चुकी है। Þबेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओÞ के नारे की पोल पिछले साल खुल चुकी है और अब दोबारा से खुल रही है।

पहले परीक्षा के परिणाम के लिए संघर्ष करना पड़ा था और अब फिर परीक्षाएं दो साल से नहीं करवाई जा रही। इसके लिए संघर्ष किया जा रहा है। सरकार से कई बार अपील करने के बाद भी टस से मस नहीं हो रही। सरकार ने यह घोषणा भी की थी की 31 जुलाई को डेटशीट जारी कर दी जाएगी लेकिन अब तक कोई सुगबुगाहट नही हुई है। लगातार झूठे वायदे किए जा रहे हैं।

ये है मुख्य मांगें

-पिछले काफी समय से एएनम,जीएनम छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं राज्य सरकार बार बार अपील के बावजूद नही करवा गई।

-10 जुलाई 2015 को करनाल में प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं पर बनाए गए झूठे केस वापिस लिए जाए।

-नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड का गठन करवाया जाए।

-पिछले वर्ष जारी किए गए परीक्षा परिणाम की मार्कशीट जारी की जाए।

-लंबे समय से खाली पड़े स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरा जाए।

chat bot
आपका साथी