सांस्कृतिक कार्यक्रम व पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भाग लें विद्यार्थी : हुड्डा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुए राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में समूहगान प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें गीता भवन मंदिर के पास स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही। टीम की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. जो¨गद्र हुड्डा ने टीम को 20 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 11:04 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम व पाठ्य सहगामी  क्रियाओं में भाग लें विद्यार्थी : हुड्डा
सांस्कृतिक कार्यक्रम व पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भाग लें विद्यार्थी : हुड्डा

जागरण संवाददाता, कैथल :

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुए राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में समूहगान प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें गीता भवन मंदिर के पास स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही। टीम की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. जो¨गद्र हुड्डा ने टीम को 20 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। हुड्डा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास करना है। भविष्य में भी विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में भाग लें। स्कूल के प्राचार्य रामपाल शर्मा व जाखौली अड्डा स्कूल के प्रधानाचार्य पवन धीमान ने भी छात्राओं को प्रथम स्थान आने पर शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी