दूषित जल को शुद्ध करने का बनाया मॉडल

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में जवाहर लाल न

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 12:25 AM (IST)
दूषित जल को शुद्ध करने का बनाया मॉडल

संवाद सहयोगी, गुहला चीका: शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका में जवाहर लाल नेहरू सांइस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुहला खंड के माध्यमिक, उच्च विद्यालय व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्तर के कुल अठारह स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल छह विषय रखे गए थे, जिसमें अलग अलग स्कूलों के बच्चों ने उपरोक्त सभी विषयों में 45 माडल प्रस्तुत किए। बीईओ गुहला प्रेम ¨सह पुनिया, प्रधानाचार्य गोपी चंद निबरैण, सुरेंद्र कुमार, मलकीत ¨सह व डीएसएस कैथल ने इस प्रतियोगिता का अवलोकन किया व बच्चों द्वारा बनाए गए माडलों की सराहाना की। भाग ले रहे बच्चों को संबोधित करते हुए बीईओ प्रेम ¨सह पुनिया ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए माडलों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता में रखे गए हेल्थ विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चीका के संदीप का माडल प्रथम स्थान पर रहा। राजकीय स्कूल गुहला का सुखप्रीत दूसरे स्थान पर रहा। उद्योग विषय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चीका का प्रदीप प्रथम व अरनौली स्कूल का राम ¨सह दूसरे स्थान पर रहा। परिवहन एवं संचार विषय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चीका का अमन प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुहला की मनीषा दूसरे स्थान पर रही। पर्यावरण के लिए संसाधनों के लिए नवाचार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भागल का भारत प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बलबेहड़ा का दूसरे स्थान पर रहा। कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में नवाचार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुहला का दिनेश प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चीका का मोहन दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार से छटे विषय जीवन के लिए गणितीय समाधान विषय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भूना का राज¨व्रद ¨सह प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पीडल का रोहित दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में प्राध्यापक जो¨गद्र नाथ, नवल कालड़ा, रा¨जद्र कौर, नैना व सोनिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी