सड़कों पर घूम रहे गोवंश से हो रहे हादसे

गलियों व सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु वाहन चालकों और विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। सुबह पशुओं की भरमार गली मोहल्ले के साथ रेलवे रोड व श्रीकपिल मुनि रोड पर रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 10:39 AM (IST)
सड़कों पर घूम रहे गोवंश
से हो रहे  हादसे
सड़कों पर घूम रहे गोवंश से हो रहे हादसे

संवाद सहयोगी, कलायत : गलियों व सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु वाहन चालकों और विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। सुबह पशुओं की भरमार गली मोहल्ले के साथ रेलवे रोड व श्रीकपिल मुनि रोड पर रहती है। कई बार पशु जब मारने को आते है तो इनसे बचाव करने का प्रयास करने पर दूसरी ओर से आने वाला वाहन बच्चों को टक्कर मार देता है, जिससे वे घायल हो जाते हैं। नगरवासियों ने बताया कि पशुओं के साथ बंदरों से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन से कई बार आग्रह किया जा चुका है, लेकिन जान बूझकर अधिकारी उनकी इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। नगर परिषद अधिकारियों ने कहा कि पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी