विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए रिहर्सल को लेकर बनाई रणनीति

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुहला की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शशि वसुंधरा ने शनिवार को डीएवी कॉलेज चीका में अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 07:10 AM (IST)
विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए रिहर्सल को लेकर बनाई रणनीति
विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए रिहर्सल को लेकर बनाई रणनीति

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुहला की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शशि वसुंधरा ने शनिवार को डीएवी कॉलेज चीका में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों, जोनल अधिकारियों व मतदान स्टाफ की 16 अक्टूबर को रिहर्सल करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चीका स्थित डीएवी कॉलेज में 16 अक्टूबर को चुनाव से पहले रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर मतदान स्टाफ व अन्य अधिकारियों की रिहर्सल करवाई जाएगी। इस रिहर्सल के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं गुहला के तहसीलदार जगदीश चंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम ने मतगणना हाल, स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम इत्यादि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को ईवीएम मशीन का डेमो करके दिखाया जाएगा। सभी अधिकारी स्टैंप ऑफ पोलिग स्टेशन, ग्रीन पेपर सील डयूटी नंबर, स्पेशल टैग ड्यूटी नंबर, स्ट्रिप सील ड्यूटी नंबर, टैंडरर्ड बैलेट पेपर और प्री•ाईडिग आफिसर डायरी सीरियल नंबर का विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव के दौरान सर्तक रहें। इस मौके पर डीएसपी किशोरी लाल, तहसीलदार जगदीश चंद्र, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार चानना, नायब तहसीलदार विरेंद्र कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग जगदीश चंद, एसडीओ बिजली विभाग तरसेम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। गुहला में एक लाख 79 लाख मतदाता

एसडीएम ने बताया कि गुहला विधानसभा में एक लाख 79 हजार 819 मतदाता, पुरूष मतदाता 95 हजार 24, महिला मतदाता 84 हजार 791 व चार ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि कुल मतदान केंद्र 196 हैं। दो मॉडल बूथ व दो पिक बूथ बनाए गए हैं। गुहला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी 16 अक्टूबर को सुबह 8 बजे चीका स्थित डीएवी कॉलेज पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी