प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़-पौधों पर कराया पानी का छिड़काव

लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रदूषण कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 09:21 AM (IST)
प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़-पौधों  पर कराया पानी का छिड़काव
प्रदूषण से निपटने के लिए पेड़-पौधों पर कराया पानी का छिड़काव

जागरण संवाददाता, कैथल : लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रदूषण कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार को शाम के समय नगर परिषद की ओर से फायर विभाग को पत्र जारी किया गया। पत्र में लिखा गया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शहर में पेड़-पौधों पर फायर विभाग की गाड़ी से पानी का छिड़काव किया जाए। आदेश मिलते ही उप जिला दमकल अधिकारी रामकरण अपनी टीम के साथ गाड़ी लेकर रवाना हो गए। ढांड रोड से पौधों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया गया। रामकरण ने बताया कि बरसात न होने के कारण सड़क किनारे खड़े पेड़-पौधों पर धूल जम जाती है। धूल के कारण पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं छोड़ पाते। पानी से धूल साफ हो जाएगी, जिसके बाद पौधे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ सकेंगे।

प्रदूषण का स्तर कम होगा

नगर परिषद सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करने के लिए फायर विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं। इससे वायु में प्रदूषण का स्तर कम होगा और पौधे ठीक से ऑक्सीजन छोड़ पाएंगे।

chat bot
आपका साथी