नेशनल व स्टेट रोलर स्के¨टग प्रतियोगिता में छाए सिल्वर ऑक स्कूल के खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, कैथल : सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र देवेंद्र ने स्कू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 12:35 AM (IST)
नेशनल व स्टेट रोलर स्के¨टग प्रतियोगिता में छाए सिल्वर ऑक स्कूल के खिलाड़ी
नेशनल व स्टेट रोलर स्के¨टग प्रतियोगिता में छाए सिल्वर ऑक स्कूल के खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, कैथल : सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा सातवीं के छात्र देवेंद्र ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 64वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स 2018-19 (अंडर - 19) में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता नवंबर 24 से 26 को वेलगांव (कर्नाटक) में आयोजन हुई। 32वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्के¨टग प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से दो दिसंबर तक किया गया। इस (अंडर -12) प्रतियोगिता में कक्षा छठी के छात्र सौरभ व अनुज ने कांस्य पदक जीता। स्कूल की प्रधानाचार्या भावना मित्तल ने विजयी बच्चों व कोच हरप्रीत को बधाई दी। कहा कि अथक प्रयास एवं लगन के द्वारा जीवन मे किसी भी चुनौती का सामना कर आगे बढ़ सकते है।

chat bot
आपका साथी