46 लाख परिवारों का डाटा बेस तैयार करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर दर्ज किए गए सभी परिवारों का डाटा बेस अपडेट किया जाना है, ताकि विभागों की तरफ से इसी डाटा बेस के आधार पर योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा सके। इसके लिए सरकारी कार्य के लिए विभाग में आने वाले लोगों को फार्म उपलब्ध करवाए जाएं, जिसमें वे अपने परिवार की बारे में पूरी जानकारी भर सकें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 11:38 PM (IST)
46 लाख परिवारों का डाटा बेस तैयार  करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी
46 लाख परिवारों का डाटा बेस तैयार करने में गंभीरता दिखाएं अधिकारी

जागरण संवाददाता, कैथल :

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर दर्ज किए गए सभी परिवारों का डाटा बेस अपडेट किया जाना है, ताकि विभागों की तरफ से इसी डाटा बेस के आधार पर योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा सके। इसके लिए सरकारी कार्य के लिए विभाग में आने वाले लोगों को फार्म उपलब्ध करवाए जाएं, जिसमें वे अपने परिवार की बारे में पूरी जानकारी भर सकें।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्य सचिव डीएस ढेसी, प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व वित्त विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिले के उपायुक्तों को संबंधित परिवारों का डाटा बेस तैयार करने के बारे में दिशा निर्देश दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसे 46 लाख परिवारों के डाटा बेस को तैयार करने में सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें। यही डाटा बेस सरकारी योजनाओं के लाभ का आधार बनेगा। डाटा बेस तैयार होने पर कोई भी पात्र परिवार योजनाओं के लाभ से वंचित नही रहेगा और इसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था होगी।

विभाग की ओर से मिलेगा संदेश

उन्होंने समाज कल्याण विभाग की तरफ से प्रदान की जा रही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन का उदाहरण देते हुए कहा कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर व्यक्ति के पास संबंधित कार्यालय से यह संदेश जाए कि उसे वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा सकता है। इसी प्रकार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के पास भी वोट बनवाने का संदेश तुरंत पहुंच जाए। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह डाटा बेस तैयार करते समय गैस एजेंसी, राशन डिपो, विद्यालयों आदि में भी यह फार्म उपलब्ध करवाए जाएं।

12 हजार परिवार का डाटा

बेस अपलोड कराया गया

डीसी धर्मवीर ¨सह ने बताया कि जिला में ऐसे 12 हजार 100 परिवार का डाटा बेस अपलोड कर दिया गया है। जनवरी महीने में सरकार की तरफ से निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए विभागाध्यक्षों की तरफ से अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के डाटाबेस के फार्म भरवाकर अपलोड करवाए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

एडीसी सतबीर कुंडू, एसडीएम कमलप्रीत कौर, जगदीप ¨सह व संजय कुमार, सिटीएम विजेंद्र हुड्डा, सीएमओ सुरेंद्र नैन, कंवर दमन ¨सह, डीईओ जो¨गद्र हुड्डा, शमशेर सिरोही, दीपक खुराना, कुलदीप शर्मा, सीमा रानी मौजूद थी। -----------

chat bot
आपका साथी