बिना मास्क के दुकानों पर काम करने वालों के एसडीएम ने काटे चालान

बिना मास्क पहने दुकानों पर काम करने और सड़कों पर निकलने वाले लोगों के एसडीएम गुहला शशी वसुंधरा ने चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 09:00 AM (IST)
बिना मास्क के दुकानों पर काम करने वालों के एसडीएम ने काटे चालान
बिना मास्क के दुकानों पर काम करने वालों के एसडीएम ने काटे चालान

संवाद सहयोगी, गुहला चीका :

बिना मास्क पहने दुकानों पर काम करने और सड़कों पर निकलने वाले लोगों के एसडीएम गुहला शशी वसुंधरा ने चालान काटे। इस दौरान एसडीएम ने गुहला, पटियाला रोड और हैफेड रोड स्थित दुकानों पर जाकर जांच की और जो भी दुकानदार बीना मास्क के पाया गया, उनके चालान किए। जांच के दौरान एसडीएम ने पंद्रह लोगों के चालान किए और लगभग इतने ही लोगों को चेतावनी दी। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण खांसने व थूकने से तेजी से फैलता है। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मास्क पहने है तो उससे संक्रमण फैलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। एसडीएम ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार हर एक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि गुहला प्रशासन सड़कों व बाजारों में निकले वाले लोगों पर कड़ी नजर बना हुए है। जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे। उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार विरेंद्र कुमार, चीका थाना प्रभारी, कानूनगो प्रवीन कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी