स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

यातायात पुलिस टीम ने स्कूल व कॉलेजों में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने किया। इस मौके प र एसआई भीम सिंह एसआई रमेश कुमार हेडकांस्टेबल पवन कुमार व सिपाही देशराज भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 09:48 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 09:48 AM (IST)
स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता, कैथल :

यातायात पुलिस टीम ने स्कूल व कॉलेजों में अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने किया। इस मौके प र एसआई भीम सिंह, एसआई रमेश कुमार, हेडकांस्टेबल पवन कुमार व सिपाही देशराज भी मौजूद रहे। आइटीआइ कालेज, डॉ. भीमराव आंबेडकर कालेज, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाडला व कैथल के टैक्सी व आटो स्टेंड पर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने का पाठ पढ़ाते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन करके काफी सख्त नियम बनाए गए हैं तथा यातायात नियमों की उल्लंघन पर जुर्माने की राशि में भी बहुत बढ़ोतरी की गई है। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर सरकार द्वारा सख्त नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाना चाहिए। नियमों का पालन न करने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी